‘दलबदल’ का हीरो और रास्ते निकालने का ‘बाजीगर’
एक पंडित जी मिले बोले इस बार अखिलेश की सरकार बनेगी। पहली बात यह कि यूपी का पंडित योगी से नाराज है और यह भाजपा को इसका पता है। दूसरे अखिलेश को जिताने वाले पंडित बोले कि हमने उन्हें हनुमान जी का सौटा दिया है और कहा है कि उसे घुमाकर अपनी चुनावी यात्रा शुरू करें। हनुमान जी शत्रु दल को शक्तिहीन कर देंगे। यह बात इसलिए संदेश में है कि भागवान श्रीराम का मंदिर बनवाने वाली भाजपा और हनुमान गढ़ी के हनुमान को अपने साथ रखने वाली भाजपा को हनुमान जी शत्रु मान कर शक्तिहीन करेंगे यह कैसे संभव मान लिया जाये? लेकिन चुपनावी गणित को हनुमान जी तय करेंगे या मतदाता इसको सोचना आज की स्थिति में जरूरी है। लेकिन स्वामी प्रसाद मोर्य का भाजपा छोडऩा और सपा की ओर इशारा करना राजनीति का एक बड़ा संदेश तो है ही। स्वामी प्रसाद के आरोप चुनाव के समय ही क्यों सामने आये इस सवाल का जवाब वे नहीं देते और अपनी निष्ठा मंत्री परिषद के सामुहित दायित्व की ओर कर देते हैं। इससे यह लगता है कि स्वामी प्रसाद दलबदल के हीरो तो हैं ही रास्ता निकालने के बाजीगर भी हैं।
अब राजनीति से परे हटकर कुछ चर्चा इस कालम में कर ली जाये। वह आरक्षण की। आरक्षण के बाद सत्ता की मलाई चाटने वाले क्रीमी लेयर के ये नेता इतने निपुण हो गये हैं कि सत्ता का सुख भोगो, आरोप लगाओ और फिर सत्ता के लिए तैयार हो जाओ। पासवान से मोर्य तक लंबी फहरिस्त है। ऐसे में क्या आरक्षण की सुविधा इन लोगों से हटा लेनी चाहिए और नये लोगों को देकर ऐसी प्रजाति को बढ़ाने पर विचार नहीं करना चाहिए? खैर! यूपी के चुनाव रौचक होते जा रहे हैं। भाजपा की ताकत इस प्रकार की भगदड़ से कमजोर दिखने लग जाती है तब भाजपा कुछ तो करेगी ऐसी उम्मीद सभी को है। देखिये अभी दलबदल तो और चलेगा ही।