तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

नई दिल्ली।  आज सुबह शानदार शुरुआत को शेयर बाजार ने अंत तक कायम रखा। सेंसेक्स में  1039.80 या 1.86% की लम्बी उछाल के साथ 56,816.65 पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज में भी आज तेजी देखने को मिली। निफ्टी 312.35 अंकों की तेजी के साथ 16,975.25 पर बंद हुआ। 

सेंसेक्स में आज UltraCemco के शेयरों में सबसे अधिक 4.69% की उछाल देखने को मिली। वहीं, एक्सिस बैंक  इंडसंइड बैंक, एचडीएफसी बैंक के शेयर भी आग हरे निशान के ऊपर बंद हुए। दूसरी तरफ पावर ग्रिड, सन फार्मा के शेयरों में गिरावट के देखने को मिली। निफ्टी में भी सन फार्मा के शेयरों का रूख नकारात्मक ही रहा है।

सुबह का हाल 
 

शेयर बाजार में गिरावट के बाद आज रौनक है। शेयर बाजार की शुरुआत आज जोरदार रही। सेंसेक्स और निफ्टी आज भी बढ़त के साथ खुले। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह सवा नौ बजे  778  अंकों की बढ़त के साथ 56,555 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी ने भी आज हरे निशान के साथ कारोबार की शुरुआत की। आज प्रीओपनिंग में सुबह नौ बजे सेंसेक्स 941 अंकों की जबरदस्त उछाल के साथ 56718 के स्तर पर था। वहीं, निफ्टी 16855 के स्तर पर।

अमेरिकी शेयर बाजारों में रौनक रही। डाऊ जोंस 599 अंकों की तेजी के साथ 33544  के स्तर पर बंद हुआ और नैस्डैक 367 अंकों की उछाल के साथ 12948 के स्तर पर, जबकि एएएंडपी 2.14 या 89 अंक चढ़कर 4262 के स्तर पर बंद हुआ।
शुरुआती कारोबार सेंसेक्स निफ्टी 237 अंकों के फायदे के साथ 16900 के स्तर पर था। शुरुआती कारोबर में निफ्टी 50 के 49 स्टॉक्स हरे निशान पर थे। वहीं, सेंसेक्स 839 अंकों के साथ  56,616.25 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स में एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, एशियन पेंट्स, एसबीआई, विप्रो समेत सभी स्टॉक हरे निशान पर थे। 
 

शेयर बाजारों में पिछले पांच कारोबारी सत्रों से जारी तेजी पर मंगलवार को विराम लगा और दोनों मानक सूचकांक-बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के बीच सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में गिरावट के साथ बाजार नुकसान में रहा।

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 200 अंक से अधिक लाभ में था। लेकिन बाद में इसमें गिरावट आई और अंत में यह 709.17 अंक टूटकर 55,776.85 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 1,067.07 अंक टूटकर 55,418.95 अंक तक नीचे आ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 208.30 अंक की गिरावट के साथ 16,663 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के शेयरों में टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक, इन्फोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, एक्सिस बैंक और एचसीएल टेक सर्वाधिक नुकसान में रहे। दूसरी तरफ, लाभ में रहने वाले शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति सुजुकी, नेस्ले इंडिया, एशियन पेंट्स और टाइटन शामिल हैं। एशिया के अन्य प्रमुख बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कंपोजिट महामारी को काबू में लाने के लिए फिर लगाए गए लॉकडाउन की चिंता के बीच भारी नुकसान में रहे। जापान के निक्की में मामूली तेजी रही। यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार में गिरावट का रुख रहा। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति को लेकर होने वाली बैठक से भी धारणा प्रभावित हुई है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button