‘तूफान’ के लिए कडी मेहनत कर रहे फरहान
अपनी आने वाली फिल्म ‘तूफान’ की तैयारी के लिए बालीवुड अभिनेता फरहान अख्तर काफी मेहनत कर रहे हैं। इतना ही नहीं, अपनी इस कडी मेहनत का वीडियो बनाकर उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी डाला है। फरहान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें वह काफी तल्लीन होकर वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो क्लिप के कैप्शन में फरहान ने लिखा, ‘‘और जब आपको लगता है कि दो घंटे का सत्र समाप्त हो गया है, वे आपको यह बंद करने को कह देते हैं। धन्यवाद ड्रयू नील और समीर जौरा। ‘तूफान’ की तैयारी चल रही है, बॉक्सर की जिंदगी, फिटनेस गोल्स, कोर वर्कआउट, कठोर।’’‘तूफान’ में फरहान एक बॉक्सर की भूमिका अदा करेंगे। इस फिल्म के निर्माता सामूहिक तौर पर एक्सेल मूवीज और रॉम्प पिक्चर्स है। बता दें कि ‘तूफान’ के निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा हैं, जिनके साथ फरहान इससे पहले ‘भाग मिल्खा भाग’ में काम कर चुके हैं।