तालाब छलका, पांच साल बाद जुलाई में खुले भदभदा के गेट
भोपाल। आखिरकार आज दोपहर 12 बजे करीब बड़ा तालाब छलक गया और भदभदा के दो गए खोले गए। कल यानी शुक्रवार शाम को 1666.60 फीट भर चुका था। शाम को तेज बारिश से तालाब फुल टैंक लेवल तक पहुंच गया। बड़े तालाब का फुल टैंक लेवल 1666.80 फीट है। मौके पर निगम आयुक्त केवीएस चौधरी, जलकार्य विभाग केे चीफ इंजीनियर उदित गर्ग सहित निगम के आला अधिकारी मौजूद रहे। हालांकि भदभदा के गेट खोले जाने वाले स्थल पर लोगों की भीड़ लग गई थी, जिसको देखते हुए पहले ही यहां सुरक्षा के इंतजाम कर दिए गए थे। निगम की टीम ने बीती रात यहां नीचे वाले हिस्से में लोगों की आवाजाही रोकने बैरिकेटिंग की है। चंंूकि लगातार बारिश से एक हिस्से मेें कीचड़ हो गया है ऐसे में कोई दुर्घटना न हो इसी को ध्यान में रखकर सुरक्षा के इंतजाम किए गए है। खास बात ये है कि भदभदा के जुलाई माह में पांच साल बाद गेट खुले है। इससे पहले साल 2016 में 12 जुलाई को भदभदा के गेट खुले थे। मौके पर पुलिस की टीम भी मौजूद रही जिसने अनावश्यक भीड़ को गेट के सामने वाले स्थान से हटाने का काम किया। मौके पर चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग और महापौर मालती राय भी पहुंचीं और इंतजामों का जायजा लिया।