तय टाइमलाइन पर लॉन्च होगी नई ह्यूंदै आई 20
फेस्टिव सीजन के दौरान लॉन्च करने की तैयारी
नई दिल्ली। नई ह्यूंदै आई 20 को तय टाइमलाइन पर लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने कहा है कि नई आई20 के लॉन्च शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं हुआ है। ह्यूंदै अपनी इस नई कार को फेस्टिव सीजन के दौरान लॉन्च करने की तैयारी में है, जिस समय कारों की अच्छी डिमांड रहती है। भारतीय बाजार में आने वाली नई ह्यूंदै आई20 ग्लोबल मार्केट के मुकाबले थोड़ी अलग होगी। इंडियन मॉडल की लंबाई 4-मीटर से कम होगी, जबकि इंटरनैशनल मार्केट की लंबाई 4,040 एमएम है। भारत में आने वाले मॉडल का वीलबेस लंबा होगा, जिससे कंपनी को कैबिन के अंदर अधिक जगह बनाने में मदद मिलेगी। इसके अलावा दूसरी लाइन की सीट पर बैठने वाले यात्रियों को अधिक शोल्डर स्पेस देने के लिए कार की चौड़ाई भी बढ़ाई जाएगी।
नई ह्यूंदै आई20 कई शानदार फीचर्स से लैस होगी। इनमें 10.25-इंच स्क्रीन के साथ फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऐम्बिऐंट लाइटिंग, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, की-लेस एंट्री, पुश बटन स्मार्ट और बोस प्रीमियम ऑडियो सिस्टम जैसे फीचर शामिल हैं। इनके अलावा कार में वेंटिलेटेड सीट्स, 6-एयरबैग्स, रिवर्स कैमरा और ऑडियो कंट्रोल जैसी खूबियां भी होंगी। नई ह्यूंदै आई20 तीन इंजन ऑप्शन में आएगी। इनमें 1.2-लीटर, नेचुरली-ऐस्परेटेड पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन शामिल हैं। टर्बो इंजन के साथ 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा। नई ह्यूंदै आई20 की कीमत 6-12 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है। मौजूदा मॉडल की तरह नई ह्यूंदै आई20 का मार्केट में मुकाबला मारुति बलेनो, टोयोटा ग्लैंजा, टाटा अल्ट्रॉज और होंडा जैज जैसी कारों से होगा। बता दें कि कोरोना वायरस के प्रकोप और लॉकडाउन के चलते कई कंपनियां नई कारों की लॉन्चिंग टाल रही हैं। इसके बावजूद ह्यूंदै कंपनी ने इस नई कार को तय समय पर लांच करने का फैसला लिया है।