डॉ नरोत्तम मिश्रा सरकार के अधिकृत प्रवक्ता बने
भोपाल (विशेष प्रतिनिधि)। प्रदेश के गृह और जेल मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा को प्रदेश सरकार का अधिकृत प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। अब सरकार की गतिविधियों, निर्णय और नीतियों के बारे में बताने वाले डॉ मिश्रा अधिकृत व्यक्ति माने जाएंगे।
सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में अपने आदेश जारी कर दिए हैं। इससे पहले भी डॉ मिश्रा सरकार के प्रवक्ता के रूप में कार्य संचालित कर चुके हैं। वर्तमान में कोरोना की स्थिति को देखते हुए यह बात महसूस की जा रही थी कि सरकार की तरफ से कोई ऐसा विश्वसनीय व्यक्ति जनता के बीच में फैल रही भ्रांतियों और भय को दूर करने के लिए सामने लाया जाए। इसमें डॉक्टर मिश्रा सबसे उपयुक्त नेता के रूप में स्वीकार किए गए। वैसे भी वह सरकार के संकटमोचक की भूमिका मैं सदा ही रहे हैं। विधानसभा में उनकी टिप्पणियों और विपक्ष के आरोपों पर जवाब की बात हो या राजनीतिक टिप्पणियों पर उनकी प्रतिक्रिया हमेशा ही सराहनीय रही है।
कोरोना के बढ़ते प्रभाव ऑक्सीजन और रेमडेसीविर इंजेक्शन की कमी के कारण बन रहे भ्रम को तोड़ने के लिए सरकार को एक ऐसे दमदार व्यक्ति की जरूरत थी जिसे अब डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा पूर्ण करेंगे। विपक्ष के नेताओं के द्वारा सहयोग की बजाए शंकाएं पैदा करने की राजनीति के विरुद्ध भी डॉक्टर मिश्रा एक दमदार प्रवक्ता के रूप सरकार की ढाल बनेंगे। पत्रकारों के साथ बेहतर समन्वय और उनके मिलनसारिता वाले व्यवहार की चाहिए सरकार को भ्रम छांटने में सहयोग मिलेगा। अनावश्यक रूप से हो रही आलोचनाओं से भी इसके बाद राहत मिल जाएगी ऐसा माना जा रहा है।