डेब्यू फिल्म ‘सारांश’ का सीक्वल बनाना चाहते हैं अनुपम
66 साल के अनुपम खेर को फिल्म इंडस्ट्री में 37 साल हो चुके हैं और अब तक वे 500 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। उन्होंने 1984 में 'सारांश' से बॉलीवुड डेब्यू किया था और उनकी मानें तो वे इस फिल्म का सीक्वल बनाना चाहते हैं। एक एजेंसी से बातचीत में अनुपम ने कहा, "अगर दूसरा पार्ट बनाया गया तो उसमें भी मैं ही काम करूंगा। मेरी एक्शन फिल्म के रूप में दूसरा पार्ट बनाने की इच्छा है। हालांकि, लोगों को पीटने वाला एक्शन नहीं, बल्कि एक थ्रिलर के रूप में।" महेश भट्ट निर्देशन में बनी 'सारांश' में अनुपम ने 58 साल के बुर्जुर्ग का किरदार निभा था, जबकि उस वक्त उनकी असल उम्र 28 साल थी। इसके लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था।