डिवाइडर से एक्सयूवी टकराई, हेड कांस्टेबल के बेटे की पुलिस की पिटाई से मौत
भोपाल। बीआरटीएस कॉरिडोर में एक्सयूवी जीप टकराने के बाद घायलों को डायल 100 को कॉल कर सूचना देना महंगा पड़ गया। डायल 100 में पुलिसकर्मियों पर कार में सवार घायल ने आरोप लगाया है कि उसके साथी की तीन पुलिसकर्मियों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी।
इतना ही नहीं उसके मोबाइल और तीन सोने की चेन भी छीन ली। घटना बैरागढ़ थाना क्षेत्र स्थित क्रिश्चियन कब्रिस्तान के पास देर रात की बताई जा रही है। मृतक के पिता खुद पुलिस विभाग में हेड कांस्टेबल है। मृतक शिवम मिश्रा पिता सुरेश मिश्रा (28) रेडियो कॉलोनी, भदभदा में रहता था। शिवम मिश्रा बीकॉम की पढ़ाई करने के बाद पुलिस में भर्ती की तैयारी कर रहा था। इसके अलावा प्रॉपर्टी डीलिंग का काम भी करता था। शिवम मंगलवार रात अपने साथी गोविंद शर्मा के साथ एक्सयूवी कार से खजूरी खाना खाने जा रहा था, तभी हलालपुरा के पास उनकी गाड़ी बीआरटीएस कॉरिडोर में डिवाइडर से टकरा गई। गाड़ी टकराने के कारण ऐयर बेग खुल गया था। लिहाजा उन्हें मामूली चोट आई थी। उन्होंने तत्काल डायल 100 को कॉल किया था। मौके पर पहुंची डायल 100 में तीन पुलिसकर्मी मौजूद थे। उन्होंने मदद करने की बजाय उनसे मारपीट कर शुरू कर दी। इतना ही नहीं उन्हें पुलिस चौकी लेकर पहुंचे थे, वहां भी उनसे मारपीट की गई। मारपीट में इस बार शिवम की मौत हो चुकी थी। शिवम की मौत के बाद पुलिस कर्मियों के हाथ पैर फूल गए और पुलिस उसे अस्पताल लेकर पहुंची। शिवम के चाचा इंदौर में पुलिस विभाग में हैं उन्होंने रात में थाना प्रभारी से बात कर कहा था कि एक्सीडेंट हुआ है कोई हत्या नहीं की है आप लोगों कानूनी कार्रवाई कर वाहन जब्त कर शिवम और उसके साथी को छोड़ सकते हैं। थाना प्रभारी अजय मिश्रा ने कहा था कि दोनों को छोड़ रहे है, लेकिन उन्हें छोड़ा नहीं गया। उनके साथ मारपीट होती रही। उक्त मामले में थाना प्रभारी अजय कुमार मिश्रा, एसआई राजेश तिवारी, आरक्षक जितेंद्र, आरक्षक बहुरण सिंह, गंगाराम और राजकुमार भटनागर को सस्पेंड कर दिया।
– शैलेंद्र सिंह चौहान, एसपी नार्थ