ट्रंप ने स्पीकर नैंसी पेलोसी का पत्र लिखकर महाभियोग की प्रक्रिया रोकने को कहा
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैंसी पेलोसी को पत्र लिख उनके खिलाफ महाभियोग की प्रक्रिया रोकने को कहा है। ट्रंप ने पेलोसी को लिखे पत्र में कहा कि महाभियोग डेमोक्रेट सांसदों के शक्ति के अप्रत्याशित एवं असंवैधानिक दुरुपयोग को दर्शाता है। अमेरिकी विधायी इतिहास की लगभग ढाई शताब्दी में कभी ऐसा नहीं हुआ। हाउस ज्यूडिशियरी कमेटी द्वारा पेश महाभियोग के अनुच्छेदों को संवैधानिक सिद्धांत, व्याख्या या न्यायशास्त्र के किसी भी मानक के तहत अयोग्य बताकर ट्रम्प ने कहा कि इसमें किसी अपराध, दुष्कर्म और किसी अपराध का जिक्र नहीं है। उन्होंने कहा कि अवैध महाभियोग की प्रक्रिया शुरू कर आप अपने पद की शपथ का उल्लंघन करेंगी, आप संविधान के प्रति आपकी निष्ठा को खत्म कर रही हैं। आप अमेरिकी लोकतंत्र में खुले आम युद्ध की घोषणा कर रही हैं। ट्रंप ने कहा कि महाभियोग की प्रक्रिया की शुरुआत से अभी तक वह बुनियादी संवैधानिक अधिकार से वंचित रहे हैं। गौरतलब है कि अमेरिकी सांसद बुधवार को राष्ट्रपति ट्रंप पर महाभियोग लाने के लिए ऐतिहासिक और बहुप्रतीक्षित मतदान करने वाला है।