टोटल धमाल ही नहीं दे दे प्यार दे भी बढ़ी आगे
बॉलीवुड स्टार अजय देवगन की कॉमेडी फिल्म टोटल धमाल की रिलीज को लेकर खबर आ रही है कि इसे आगे बढ़ा दिया गया है, जबकि हकीकत यह है कि फिल्म दे दे प्यार दे की रिलीज डेट भी आगे बढ़ गई है। इस तरह इन फिल्मों का इंतजार कर रहे फैंस को और लंबा इंतजार करना होगा। जहां तक टोटल धमाल की बात है तो इसके लिए अजय कह रहे हैं कि फरवरी माह तक रुकना होगा। इस प्रकार धमाल सीरीज की तीसरी फिल्म टोटल धमाल की रिलीज डेट अगले साल तक के लिए सरक गई है। इस बात की जानकारी खुद अजय देवगन ने ट्वीट करते हुए दी है, इसलिए कोई कयास या अफवाहों का यहां काम नहीं है। इस फिल्म की रिलीज डेट लगातार आगे बढ़ने से फैंस में निराशा भी है। वैसे फिल्म 'दे दे प्यार दे' की रिलीज डेट भी बदलने की खबर है। इस लिए कहा जा रहा है कि ये दोनों फिल्में अब अगले साल ही रिलीज हो पाएंगी। जहां तक टोटल धमाल को आगे बढ़ाने के कारणों का सवाल है तो अजय ने बताया है कि फिल्म में व्हीएफएक्स के काम के कारण फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है। गौरतलब है कि फिल्म टोटल धमाल इससे पहले 7 दिसबंर 2018 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसे आगे बढ़ाते हुए 22 फरवरी 2019 को रिलीज करने की बात कही गई है। इस फिल्म में अजय देवगन के साथ ही साथ अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, रितेश देशमुख मुख्य भूमिका निभा रहे हैं और इसका निर्देशन इंद्र कुमार ने किया है।