टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेजी से एक हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बने मलान
अहमदाबाद। इंग्लैंड के डाविड मलान ने भारत के खिलाफ अंतिम टी20 में एक अहम उपलब्धि हासिल की है। मलान ने इस मैच में 46 गेंदों पर 68 रन बनाये। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 9 चौके और 2 छक्के लगाए। इस प्रकार मलान टी20 में सबसे तेजी से एक हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं। मलान ने अपने टी20 करियर की 24वीं पारी के दौरान ही अपने हजार रन पूरे कर लिए और उन्होंने इस मामले में अन्य सभी बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया है। वहीं दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम हैं। आजम ने 26 पारी खेलकर टी20 क्रिकेट में हजार रन पूरे किए थे।
सबसे तेज एक हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज
डाविड मलान – 24 पारियां
बाबर आज़म – 26 पारियां
विराट कोहली – 27 पारियां
एरोन फिंच – 29 पारियां
केएल राहुल – 29 पारियां