टी-20 विश्व कप का मेजबान बना रहेगा भारत : आईसीसी
मुम्बई। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आगामी टी-20 विश्व कप को लेकर एक अहम फैसला देते हुए कहा है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अभी टी-20 विश्व कप का मेजबान बना रहेगा। इससे पहले यह आशंका जतायी जा रही थी कि भारत में कोरोना संक्रमण के हालातों को देखते हुए उससे मेजबानी वापसी भी ली जा सकती है। टी-20 विश्व कप अक्तूबर से नवम्ंबर के बीच होना है और बीसीसीआई को उम्मीद है कि तब तक हालात ठीक हो जाएंगे।
आईसीसी ने कहा, मेजबान देश पर अंतिम निर्णय इस महीने के अंत में लिया जाएगा। बोर्ड ने यह भी कहा है कि बीसीसीआई इस आयोजन का मेजबान बना रहेगा, भले ही यह आयोजन कहीं भी हो। भारत में कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए यूनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) को वैकल्पिक स्थल के तौर पर रखा गया है। बीसीसीआई का कहना है कि वह स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और अगर संभव होता है तो टी-20 विश्व कप भारत में ही होगा।
वहीं बीसीसीआई की ओर से कहा गया कि 'कोविड-19Ó के मामलों में कमी आई है लेकिन अभी ऐसी स्थिति नहीं हैं जिसमें हम विश्व कप की मेजबानी के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त कर सकें। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह ने इस पर अंतिम फैसला करने के लिए एक महीने का समय मांगा है। साथ ही यह भी कहा गया है कि उन्हें सरकार से भी सलाह मिलेगी कि भारत में मेजबानी संभव है कि नहीं। बीसीसीआई यदि अक्तूबर-नवंबर में मेजबानी करने में सफल रहता है तो इसे नौ स्थलों के बजाय मुंबई में तीन स्थलों पर आयोजित किया जा सकता है।