जिले मे सैम्पलिंग की संख्या बढाई जाएगी- कमिश्नर आकाश त्रिपाठी

धार। 6 मई (ज्ञानेंद्र त्रिपाठी)
इंदौर संभाग कमिश्नर आकाश त्रिपाठी और आईजी विवेक शर्मा कोरोना संक्रमण से रोकथाम के कार्यो की समीक्षा के लिए बुधवार को धार पहुंचे और यहां पर इन दोनो अधिकारीयों ने विभिन्न कंटेनमेंट एरिया का दौरा किया और हाॅस्पिटलों मे व्याप्त व्यवस्थाओं को अवलोकन भी किया। तत् पश्चात इन अधिकारियों ने जिला प्रशासन  से बैठक की। इस संबंध मे श्री त्रिपाठी ने पत्रकारों से चर्चा में बताया कि  "हम कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए कई प्रयोग कर रहे है उसमे सबसे प्रमुख यह प्रयोग कर रहे की जिला मुख्यालय पर टेस्टिंग की संख्या बढा रहे है। ताकि मरीजों को हम जल्दी ढूंढ सके, वही इंदौर के मामले मे आपने कहा की वहा पर अब पाॅजिटीव सेम्पल आने की दर काॅफी रेडयुस हुई है। इस संभाग का खरगोन जिला ऐसा जहा पाॅजेटीव केस आने की दर बिलकुल खत्म हो जाएगी। धार मे भी कोरोना की जो के स है उसका 34 प्रतिषत रिकवरी रेट है यह अच्छी बात है।  इस सबंध मे इंदौर संभाग कमिश्नर आकाश त्रिपाठी ने बताया कि च्च्इंदौर मे केसेस 1646 करीब हो चुके है अभी तक और लेकिन अब यह है कि वहा पर जो सेम्पलस थे पाॅजिटीव आने की दर है वो काॅफी रेडयुस हुई है। वो करीब 20 प्रतिशत रहती थी पहले वो घटकर 10 या उससे नीचे आ गई है। अभी वहा पर हमने बडे एग्रेसिव सेम्पल का अभियान भी चालु कर रहे है की उसमे करीब हजार सेम्पल हम टारगेट कर रहे है, पर डे। ताकि पुरी सिटी मे जो सिम्पटम्स के लोग है उन सभी को स्केन करके उनका सेम्पल टेस्टींग करले ताकि इस को श्योर हो पाए संक्रमण का कंट्रोल हो गया। खरगोन मे अभी तक लगभग 79 केसेस हो गए है। लेकिन उसमे 30 से ज्यादा लोग डिस्चार्ज हो चुके है उसमे और अब जो वहा पर पाॅजिटीव केस आने की दर है वह बहुत कम हो चुकि है और मुझे लगता है की अब ये 10 दिन मे वहा पर पाॅजिटीव दर आने की दर खत्म हो जाएगी और लोग डिस्चार्ज की ओर जाते जाएगे। धार मे जो केसेस है वह 76 केसेस मे से 26 डिस्चार्ज हो चुके है और 34 प्रतिशत की रिकवरी रेट है और अभी 12 सेम्पल पहले नेगेटिव हो चुके है और दुसरे नेगेटिव होने के बाद उनको भी डिस्चार्ज कर दिया जाएगा और सब से अच्छी बात यह है कि इनके यहा के सभी पेसेंट जो है वो काफी हद तक माईन सिमप्टम्स वाले है, केवल दो केसेस ऐसे है आज की डेट मे जो थोडे माडरेट सिमप्टम्स है। यहा पर डिसीएससी लेवल की व्यवस्था इनके पास महाजन हाॅस्पिटल मे रखी हुई है। माॅडरेट रहेगा तो उसमे ठीक है अगर इसमे कही सिनीयटरिटी होने की होगी तो मैने कलेक्टर को बोला है की उसको आप इंदौर षिफ्ट कर दे। ऐसी कोई आवश्यकता लगे तो। लेकिन यहा पर रिकवरी रेट 34 परसेंट है जो की अच्छा है और अगर 12 हम लोग ओर जोडले तो लगभग ये 45 परसेंट के आसपास ये रिकवरी रेट चला जाएगा। साथ ही साथ जैसा मैने बताया की सैम्पलिंग का भी रख रहे है हर जिले में भी जगह सैम्पलिंग की संख्या बडा रहे है। ताकि हम लोग यह ढूंढ पाए की ओर कही पर भी इन्फेक्शन  हो तो वो भी निकलकर सामने आए।ज्ज्

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button