जना व सुनील ने 10 हजार मीटर दौड़ में बाजी मारी
इन्दौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की 53वीं अंतर महाविद्यालयीन संभाग स्तरीय एथलेटिक्स स्पर्धा के तहत हुई 10 हजार मीटर की दौड़ में खंडवा की रंजना जामोद व महू के सुनील बारिया ने सर्वश्रेष्ठ समय निकालते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। खंडवा रोड स्थित देअविवि के सिंथेटिक ट्रेक पर आयोजित इस स्पर्धा के दूसरे दिन 10 हजार मीटर की दौड़ में महिला वर्ग में खंडवा के सर्वपल्ली महा. की रंजना जामोद ने 50.56.17 सेकंड का समय निकालकर प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं द्वितीय स्थान यूटीडी की राधा एस्के ने तथा तृतीय शासी. महा. धामनोद की सुधा मेड़ा ने हासिल किया। महिला वर्ग के जेवलिन थ्रो में जीएसीसी की ज्योत्सना डावर ने 24.86 मीटर के साथ प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं यूटीडी की पुष्पा वास्कले ने द्वितीय तथा क्लाथ मार्केट कन्या महा. की मोनिका ठाकुर तृतीय रही। 200 मी. दौड़ में रेनासा की निकिता चौहान प्रथम, गुजराती वाणिज्य की धरा मेहता द्वितीय तथा सेंट पाल कॉलेज की अरुणा सिंह तृतीय रही। 800 मी. दौड़ में सेंधवा की आरती, यूटीडी की जेमा खडिय़ा द्वितीय तथा महू की रोशनी तृतीय रही। 100 मी. हर्डल्स सेंधवा की पलक ब्राम्हणे प्रथम, यूटीडी की अक्षिता सिरसिया द्वितीय तथा अनिता भंवर तृतीय रही। लंबी कूद में अनिता भंवर व तिकड़ी कूद में स्वाती बिर्ला ने बाजी अपने नाम की।
पुरुष वर्ग की 10 हजार मीटर दौड़ में शास. महा. महू के सुनील बारिया 36.20.0 का समय निकालकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। थांदला के संजू द्वितीय व धार के महेश बघेल तृतीय रहे। जेवलिन थ्रो में यूटीडी के अंकित शर्मा ने 50.12 मीटर के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं आईपीएस एकेडमी ने संजीव शाह ने द्वितीय व झाबुआ के मनोज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तिकड़ी कूद में आईपीएस के तेजस राव प्रथम, यूटीडी के मिलिंद कुराड़े द्वितीय व एमआरएससी के वसीम खान तृतीय रहे। 110 मीटर हर्डल्स में सेंधवा के दीपक जाधव प्रथम, आपीएस एकेडमी के शीसेंदु बनर्जी द्वितीय तथा सेंधवा के सचिन ब्राम्हणे तृतीय रहे। देअविवि के प्रभारी निदेशक शारीरिक शिक्षा डॉ. सुनील दुधाले ने बताया कि मंगलवार को अंतिम दिन मुकाबले सुबह 6.30 बजे से शुरू होंगे। पुरस्कार वितरण दोपहर 3.30 बजे विश्वद्यिालय के कुलसचिव डॉ. अजय वर्मा के मुख्य आतिथ्य में होगा।