छतरपुर कांड का आरोपी हाजी गिरफ़्तार
छतरपुर हिंसा मामले का मास्टर माइंड तथा 10 हज़ार का इनामी आरोपी हाजी शहज़ाद अली को आज गिरफ़्तार कर लिया गया। वह जिला अदालत के पास था। वही से पुलिस ने उसे धर दबोचा है। अब इस मामले में नया मोड़ आने की संभावना देखी जा रही है।
शिखर वाणी छतरपुर। छतरपुर हिंसा मामले का मास्टर माइंड तथा 10 हज़ार का इनामी आरोपी हाजी शहज़ाद अली को आज गिरफ़्तार कर लिया गया। वह जिला अदालत के पास था। वही से पुलिस ने उसे धर दबोचा है। अब इस मामले में नया मोड़ आने की संभावना देखी जा रही है। एक आरोपी को सिटी कोतवाली थाने लाया गया है कि पुलिस अधीक्षक अगम जाए जैन थाने पहुँच गये हैं ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छतरपुर हिंसा के मास्टर माइंड हाजी शहज़ाद अली जिला अदालत में किसी अग्रिम कार्रवाई के लिए पहुँचा था। वहाँ पुलिस ने उसे धर दबोचा। हाजी को सिटी कोतवाली थाने लाया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधीक्षक अगम जैन भी वहाँ पहुँच गए हैं और वे भी स्थितियों को देख रहे हैं। शहज़ाद अली पर 10 हज़ार का इनाम घोषित किया हुआ था। उसे सिटी कोतवाली हिंसा का मास्टरमाइंड माना जा रहा है। उसी के इशारे पर इतनी बड़ी घटना हुई थी। यह उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 20, हज़ार वर्गफीट में 20 करोड़ की लागत से बनी हुई उसकी आलीशान कोठी को गिरा दिया था। अब इस मामले में नए ख़ुलासे की संभावना देखी जा रही है।