चूनाभटटी इलाके मे संदिग्ध हालातों में युवती की मौत
गले में मिले निशान, पुलिस जांच में जुटी
भोपाल। राजधानी के चूनाभट्टी थाना इलाके मे स्थित कोलार कॉलोनी में रहने वाली युवती की बीती रात संदिग्ध हालातों मौत हो जाने की घटना सामने आई है। बताया गया है कि मृतका के गले पर निशान नजर आ रहे हैं। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लये भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। मामले मे चूनाभट्टी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 19 वर्षीय युवती सोनम चौहान पिता शेर सिंह चौहान दुर्गा नगर कोलार कॉलोनी में परिवार के साथ रहती थी। बीती रात 10 बजे परिजन उसे बेहोशी की हालत में हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां डॉक्टरो शुरुआती चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। वही अस्पताल प्रबंधन ने इसकी सूचना पुलिस को दी, सूचना पाकर पहुची पुलिस को डॉक्टरों ने बताया कि युवती के गले में निशान नजर आ रहे हैं, मौत के कारणों का खुलासा पीएम रिपोर्ट के बाद होगा। पुलिस का कहना है कि सोमवार को पीएम के बाद शव परिवार वालो को सौंप दिया जायेगा ओर मृतका के अंतिम संस्कार के बाद परिजनों से पूछताछ की जायेगी। पुलिस को आशंका है कि युवती ने घर में फांसी लगाई होगी, जिसपर परिजन उसे उतारकर अस्पताल ले गए होंगे। हालांकि पुलिस का कहना है कि अन्य बिदूओ की भी जांच की जा रही है।