चुनाव परिणाम वाले दिन जुलूस न निकालें : विष्णुदत्त शर्मा
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे चुनाव परिणाम वाले दिन 02 मई को कोई जुलूस न निकालें और किसी भी तरह की भीड़ एकत्र न करें। श्री शर्मा ने पार्टी कार्यकर्ताओं से चुनाव आयोग के आदेश और कोविड गाइडलाइन का पूरी तरह पालन करते हुए सेवा कार्य में जुटे रहने का आह्वान किया है।
प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा है कि देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव तथा कई राज्यों में हुए उपचुनावों के परिणाम 02 मई, रविवार को घोषित किए जाने वाले हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव आयोग द्वारा विजय जुलूसों पर लगाई गई रोक का स्वागत करती है तथा प्रत्येक स्तर के कार्यकर्ताओं से आग्रह है कि वे इस निर्णय का अक्षरश: पालन करेंगे। श्री शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पीड़ितों की सहायता के लिए देश-प्रदेश में सेवा ही संगठन अभियान-2 चला रही है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे.पी.नड्डा जी की कार्यकर्ताओं से अपेक्षा है कि वे इस अभियान के अंतर्गत सेवा कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करते रहें और इस संकट की घड़ी में आमजन की सेवा और सहायता के लिए तत्पर रहें।