‘चार की’ की जान गई अब शुरू हो गया ‘खेला’

भोपाल (सुरेश शर्मा)। चौथे चरण का मतदान आज चल ही रहा था। मतदाताओं की भारी भीड़ ने यह संदेश दे दिया था कि वे कुछ ऐसा इतिहास लिखने जा रहे हैं कि बंगाल अपने पांव पर खड़ा हो सकता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी डबल इंजन की सरकार बनाने की मांग कर रहे हैं जबकि ममता बनर्जी तीसरी पारी खेलने के लिए खुद को तैयार कर रही हैं। दोनों ही बड़े नेताओं में किसकी बात मतदाता मान रहा है इसका आंकलन करने की स्थिति में हैं तो सभी लेकिन नेताओं को यह हजम नहीं हो रहा है। आज जब ममता दीदी के रणनीतिकार का एक आडियो सामने आया तब राजनीति की  पाठशाला के वे छात्र समझ गये कि ममता बनर्जी के हाथ से बहुत कुछ निकल गया है। इसलिए मतदान केन्द्रों पर हमले हो सकते हैं? हुआ भी ऐसा ही। भीड़ का सुरक्षा बलों पर हमला हुआ और सुरक्षा या बदले में कार्यवाही हुई। जिससे चार मतदाता या कार्यकर्ताओं की मौत हो गई। चौथे चरण के मतदान में हिंसा होना बताता है कि हिंसा के लिए प्रेरित करने वाले नेता मान बैठे हैं कि चुनाव में हार मिल रही है। यह देखने वाली बात है कि किस दल के नेताओं का हिंसा में हाथ है। मृतक ममता दीदी की पार्टी के कार्यकर्ता बताये जा रहे हैं। चुनाव के बीच में यह दिशा बदलना भी चुनाव का रूख बता रही है।

बंगाल का यह चुनाव काफी मायने रखता है। जब वाम दलों से सरकार छीनने के लिए ममता बनर्जी आगे आईं तो सभी अन्य दलों में उत्साह था। यहां तक की सत्ता की असर दावेदार कांग्रेस भी चाहती थी कि सरकार चाहे ममता के पास चली जाये लेकिन वामपंथियों से जाना चाहिए। दो बार से ममता पर जनता ने भरोसा किया। इस बार के चुनाव से पहले तीन सदस्यों वाली भाजपा को यह समझ में ही नहीं आ रहा था कि किस प्रकार से बंगाल में दखल किया जाये। कैलाश विजयवर्गीय को अमित शाह ने जिम्मेदारी दी। मध्यप्रदेश के इस नेता ने हर प्रकार की परिस्थितियों का सामना किया और आज भाजपा को विजय के करीब लाकर खड़ा कर दिया। प्रधानमंत्री मोदी का आत्म विश्वास तो करीब शब्द को हटाने की कह रहा है। लेकिन यह बात लेखक को परिणाम के लिए छोडऩा चाहिए। क्योंकि यह मतदाता का अधिकार है और उसके परिणाम को चुनौती नहीं देना चाहिए। लेकिन कैलाश विजयवर्गीय ने जिस जमीन को तैयार किया था उस पर खाद बीज का काम अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष ने जगत प्रकाश नड्डा ने दिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के छिड़काव के बाद आज वहां फसल पक कर तैयार है।

बंगाल का चुनाव परिणाम कई मायने में महत्वपूर्ण होगा। पहला तो यह कि भाजपा में अगली राजनीतिक पीढ़ी पहले की बजाये ज्यादा परिणामदायक है। दूसरे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पास एक ऐसी चुनाव जीताऊ ताकतवर टीम है जिसके दम पर वह किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हो जाते हैं। यदि बंगाल का परिणाम जैसा दिख रहा है वैसा आता है तब भाजपा देश की सबसे अधिक ताकतवर राजनीतिक पार्टी के रूप में आ जायेगी। जिन क्षेत्रों में भाजपा का प्रवेश कम था वहां भी स्थितियों में बदलाव दिखाई देगा। जो खेला शुरू हुआ था वह चार की जान लेने के बाद भी जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button