गुजरात से आ रहे मजदूरों में एक गर्भवती महिला की संदिग्ध मौत, साथ आए परिजनों की होगी जांच
धार (ज्ञानेंद्र त्रिपाठी)।
कोरोना वायरस के बीच विभिन्न प्रदेश से मजदूरों का आने का सिलसिला जारी है। सोमवार को जिले के बाग विकासखंड अंतर्गत ग्राम टांडा में गुजरात से 2 पिकअप वाहनों में आ रहे मजदूर मे से एक गर्भवती महिला की संदिग्ध मौत हो गई। नगर में संदिग्ध महिला की मौत की खबर से लोगों में दहशत फैल गई।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टांडा के डॉक्टर हरेंद्र प्रताप सिंह तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि टांडा क्षेत्र के ग्राम बघौली के 59 मजदूर लोग 2 पिकअप वाहन में गुजरात के मोरवी गांव से अपने गांव वापस आ रहे थे। सोमवार की सुबह टांडा से करीब 40 किलोमीटर पहले पारा के समीप एक महिला रोमाबाई पति कमलेश(22) की मृत्यु हो गई। जिसकी जानकारी मिलने पर टांडा स्वास्थ्य विभाग व पुलिस विभाग सतर्क हो गया। थाना प्रभारी विजय वास्केल द्वारा दोनों वाहनों के सभी लोगो को अपने गाँव बघोली जाने से पूर्व टांडा लाया गया। जहां मृत महिला का पीएम कराया गया व शेष सभी की स्क्रीनिग कर क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया। संदिग्ध महिला के साथ आए परिजनों की कोविड जांच करवाई जाएगी। जिसकी सेम्पलिंग के लिए मंगलवार को धार से टीम आएगी। डॉ तोमर ने बताया कि मृत महिला को करीब सात माह का गर्भ था। प्राम्भिक जाच में महिला की मोत अत्यधि खून की कमी से होना प्रतीत होती है। पीएम के पश्चात शव परिजनों को सौपकर पुलिस के सरक्षण अंतिम संस्कार किया गया।
नगर को कराया बंद
महिला की मौत की खबर मिलते ही टांडा नगर में सनसनी फैल। लोगों में भय का माहौल फैल गया। थाना प्रभारी विजय वास्केल एवं उनकी ने मुस्तेदी से तत्काल नगर में छूट के दौरान खुली हुई दुकानों को बंद करवाया। वहीं नायब तहसीलदार शिव शंकर जारोलिया भी मय अमले के साथ टांडा पहुंचे एवं स्वास्थ्य केंद्र, गेहू उपार्जन केंद्र, कृषि उपज मंडी ओर क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुचे एवं स्थिति का जायजा लिया।