गिरावट के साथ खुले बाजार, सेंसेक्स 51,600 और निफ्टी 15,500 पर
मुंबई। वैश्विक बाजारों में नकारात्मक रुख के बीच एचडीएफसी, इंफोसिस और आईसीआईसीआई बैंक जैसे बड़े शेयरों में नुकसान के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती कारोबार में 300 अंक से अधिक टूट गया। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 309.54 अंक की गिरावट के साथ 51,625.34 पर कारोबार कर रहा था, जबकि व्यापक एनएसई निफ्टी 70.45 अंक गिरकर 15,504.40 पर आ गया। सेंसेक्स में सबसे अधिक तीन प्रतिशत की गिरावट टेक महिंद्रा में हुई। इसके अलावा आईटीसी, एचडीएफसी, एचसीएल टेक, कोटक बैंक, इंफोसिस और आईसीआईसीआई बैंक भी गिरने वाले शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर एनटीपीसी, पावरग्रिड, सन फार्मा, मारुति और रिलायंस इंडस्ट्रीज हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। पिछले सत्र में सेंसेक्स 2.56 अंक गिरकर 51,934.88 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 7.95 अंक फिसलकर 15,574.85 पर बंद हुआ।
पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं, सोना और चांदी में गिरावट, डॉलर के मुकाबले रुपया 27 पैसे टूटा
घरेलू बाजार में सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बुधवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। दिल्ली में 2 जून को पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी नहीं हुई है। पेट्रोल के दाम 94.49 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 85.38 रुपए प्रति लीटर हैं। मुंबई में भी पेट्रोल के दाम 100.72 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 92.69 रुपए प्रति लीटर हैं। कोलकाता में भी पेट्रोल के दाम 94.50 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 88.23 रुपए प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल के दाम 95.99 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 90.12 रुपए प्रति लीटर हैं। इसी तरह बेंगलुरु में भी पेट्रोल के दाम 97.64 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 90.51 रुपए प्रति लीटर हैं। भोपाल में पेट्रोल 102.61 रुपए प्रति लीटर और डीजल 93.89 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया है। इसी तरह राजस्थान के श्री गंगानगर में पेट्रोल के दाम 105.52 रुपए प्रति लीटर और डीजल 98.32 रुपए प्रति लीटर हैं। ऐसे ही मध्य प्रदेश के अनूपपुर में पेट्रोल 105.18 रुपए प्रति लीटर हैं जबकि डीजल 96.28 रुपए प्रति लीटर है। घरेलू बाजार में सोने और चांदी की वायदा कीमत में गिरावट आई। एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.15 फीसदी गिरकर 49,363 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। जबकि चांदी वायदा 0.6 फीसदी गिरकर 71,832 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी सत्र में सोना करीब चार माह के उच्च स्तर पर, 49,700 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था। भारत में पिछले दो महीनों में सोना पांच हजार रुपये महंगा हुआ है, लेकिन पीली धातु अब भी पिछले साल के उच्चतम स्तर से करीब सात हजार रुपए नीचे है। मार्च में सोने की कीमतें लगभग 44,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के निचले स्तर पर पहुंच गई थीं। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हाजिर सोना 0.1 फीसदी गिरकर 1,898.58 डॉलर प्रति औंस पर रहा। अन्य कीमती धातुओं में चांदी 0.1 फीसदी गिरकर 27.88 डॉलर प्रति औंस पर थी और प्लैटिनम 1,191 डॉलर पर सपाट रहा। घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी और मजबूत अमेरिकी मुद्रा को देखते हुए रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 27 पैसे टूटकर 73.17 पर आ गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में घरेलू इकाई डॉलर के मुकाबले 73.13 पर खुली, और आगे गिरावट दर्ज करते हुए 73.17 के स्तर पर आ गई, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 27 पैसे की गिरावट दर्शाता है। रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 72.90 पर बंद हुआ था। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.08 प्रतिशत बढ़कर 89.90 पर आ गया।