‘गांधी’ की किसको पड़ी राजनीति कर रहे हैं ‘बधेल’
जब मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने गिरफ्तारी में मध्यप्रदेश की पुलिस को सूचना न देने के मामले को उठाया तो मानों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल फट ही पड़े। गृहमंत्री का जवाब गृहमंत्री से दिलवा दिया जा सकता था लेकिन गांधी के सम्मान से किसको लेना देना था? यहां तो राजनीति करना थी। भूपेश बघेल ने सीधे गांधी को गाली देने वाले को गिरफ्तार करने पर दुख हुआ या खुशी का सवाल पूछ लिया। यह राजनीति की शुरूआत थी। नरोत्तम मिश्रा ने राजनीतिक संयम बरता और बघेल को ही बेनकाब होने दिया। अगली खबर यह आई कि भूपेश बघेल ने इस मामले में गोडसे, सावरकर और देश को बांटने तक ला दिया। मतलब साफ है कि संत कालीचरण ने गांधी को गाली दी इससे कोई मतलब छत्तीसगढ़ सरकार को नहीं था वे तो इसकी आड़ में राजनीति करना चाहते हैं और उन्होंने बिना देर किए कर ही दी। छग भाजपा के नेताओं ने सवाल उठाया और गिरफ्तारी को गलत बताकर विरोध किया उससे वहां की सरकार को कोई प्रभाव नहीं पड़ा। न्यायालय ने मामले में छग पुलिस को रिमांड न देकर न्यायिक हिरासत में भेजने से भी स्पष्ट होता है कि पुलिस के तर्कों में कोई दम नहीं है।
कांग्रेस-एनसीपी के नेताओं का धर्म संसद से क्या लेना देना? वे तो राजनीति करने के लिए सब कर रहे थे और उनका मकसद पूरा हो गया। जिस देश में हिन्दूओं के भगवान को गाली देने वालों, चौकीदार को चोर कहने वाले, सेना प्रमुख को गली का गुंडा और सैन्य कार्यवाही को सवालों में घेरने वालों को जेल नहीं भेजा जाता उसी देश में महात्मा गांधी के बारे में अपशब्द कहने पर जेल भेज दिया जाता है। यह समझ में आ गया कि छत्तीसगढ़ सरकार के मुखिया राजनीति कर रहे हैं। इसमें सबसे गंभीर पक्ष यह है कि हिन्दू संत की आड़ लेकर राजनीति करने का पुराना फंडा अपनाया गया है। वैसे भी संतों पर राजनीति करने का सिलसिला पुराना तो है ही।