खाद्य आपूर्ति निगम के अधिकारी के 4 ठिकानों पर छापा, इंदौर लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई

भोपाल। मध्यप्रदेश खाद्य आपूर्ति निगम इंदौर के तत्कालीन प्रबंधक सलमान हैदर के 4 ठिकानों पर इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने सोमवार अलसुबह 5 बजे कार्रवाई की है। लोकायुक्त पुलिस की अलग-अलग टीमों में शामिल करीब 50 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी कार्रवाई कर रहे हैं। इसमें पलसीकर चौराहे के पास बारगल अपार्टमेंट में फ्लैट नंबर 202, छत्रीपुरा में मकान नंबर 23, कागदीपुरा के मुस्कान अपार्टमेंट में फ्लैट नंबर 201 और 202 और माणिकबांग रोड नंदनवन के घर में कार्रवाई जारी है। सलमान हैदर वर्तमान में कटनी में पदस्थ हैं। कटनी में भी उनके निवास पर कार्रवाई की जा रही है। हैदर के पास आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायतें मिली थी। इसके बाद लोकायुक्त पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की गई है। अधिकारी के ठिकानों से करोडों की अघोषित संपत्ति मिलने का अनुमान है। फिलहाल लोकायुक्त की कार्रवाई जा रही है, इसीलिए ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं हो सकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button