क्रिकेट के नियमों में किए गए इस बदलाव से गेंदबाजों को होगा फायदा
नई दिल्ली। क्रिकेट से जुड़े नियम बनाने वाली संस्था ने मुख्य रूप से क्रिकेट के 9 नियमों में बदलाव किया है। इसमें से कई नियमों का सीधा प्रभाव गेंदबाजों पर पड़ेगा। टी20 क्रिकेट के इस दौर में जब कहा जाता है कि सब कुछ बल्लेबाजों के माकूल किया जाता है तो ऐसे में एमसीसी के ये संशोधन गेंदबाजों को राहत देगी।
वाइड के निर्णय में किए गए बदलाव-
टी20 के इस दौर में जब बल्लेबाज हर तरह से 360 डिग्री एंगल में घूम कर बल्लेबाजी करते हैं तो गेंदबाजों के सामने मुश्किलें बढ़ जाती है। ऐसे में यदि गेंदबाज बल्लेबाज का पीछा करते हुए गेंद लेग साइड पर डाल दे तो अंपायर उसे वाइड करार दे देते हैं।
लेकिन नए संशोधन के बाद अंपायर के लिए ये फैसला करना आसान नहीं रह जाएगा क्योंकि वाइड का निर्णय इस बात पर लिया जाएगा कि बल्लेबाज कहां खड़ा है। अब यदि बल्लेबाज गेंद का पीछा करता है और वो उसे खेलने में सक्षम होता है तो उसे वाइड नहीं दिया जा सकेगा।
कैच आउट होने के बाद नए बैटर के स्ट्राइक लेने संबंधी नियम-
अक्सर ऐसा जाता है कि जब बल्लेबाज कैच आउट होता है तो अगली गेंद पर नए बल्लेबाज की जगह नान स्ट्राइकर एंड पर खड़ा बल्लेबाज स्ट्राइक लेता है क्योंकि रन लेने के दौरान वो एक दूसरे को क्रास कर चुके होते हैं। ये गेंदबाजों के लिए मुश्किल भरा रहता है। लेकिन अब ऐसा नहीं हो सकेगा। कैच आउट होने की स्थिति में नए बल्लेबाज को ही अगली गेंद पर स्ट्राइक लेना होगा। लेकिन ओवर की आखिरी गेंद पर ऐसा हो तो ये नियम लागू नहीं होगा।
मांकडिंग, अब रन आउट की श्रेणी में
नए नियम के संशोधन के तहत मांकडिंग को भी रन आउट का दर्जा दे दिया गया है। पहले ऐसा करने पर गेंदबाजों के ऊपर खेल भावना के खिलाफ होने का आरोप लगता था। लेकिन अब वे इस तरह से रन आउट कर सकेंगे क्योंकि यह अक्टूवर 2022 से लीगल हो जाएगा।