कोलार सिक्सलेन प्रोजेक्ट के तहत सड़क की नपती हुई तो सामने आई हकीकत
कोलार रोड के किनारे सरकारी जगह पर ही तान दिए डेढ़ दर्जन से अधिक मल्टी का प्लेक्स, अब चुनावी सीजन में चलेगा प्रशासन का हथौड़ा, आज से लगेंगे लाल निशान
शिखर वाणी, भोपाल। 222 करोड़ रुपए से कोलार गेस्ट हाउस से गोल जोड़ तक 15 किमी की सिक्स लेन में बड़ी बाधाएं सामने आ रही हैं। कोलार के मंदाकिनी वाले हिस्से में सड़क चौड़ीकरण के लिए जगह ही नहीं बची है। सड़क को 300 मीटर चौड़ा किया जाना है। लेकिन इस हिस्से में डेढ़ दर्जन से अधिक ऐसे बड़े बड़े का प्लेक्स हैं जिन्होंने अपने निर्धारित प्लाट एरिया से बाहर सरकारी जमीन पर कॉ प्लेक्स बना लिया है।
कल कलेक्टर अशीष सिंह एसडीएम और नगर निगम अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर नपती कराई तो ये अतिक्रमण की हकीकत सामने आई। कलेक्टर ने अतिक्रमण वाले हिस्से को लाल निशान लगाने के निर्देश दिए। इसके बाद सोमवार से तोडफ़ोड़ की कार्रवाई हो सकती है। सबसे अधिक समस्या मंदाकिनी से बीमाकुंज वाले हिस्से मे है।
इस हिस्से में दोनों तरफ करीब 70 गुमठी भी लगी हैं, जिनहें हटाया जाएगा। इसके अलावा चूना भट्टी चौराहा के 500 मीटर में बाउंड्रीवॉल के कारण परेशानी हो रही है। इनके कारण फुटपाथ, सीवेज व पानी लाइन का काम नहीं हो पा रहा है। कलेक्टर ने कहा कि काम में तेजी लाने के लिए एक साइड से तीन जगह काम शुरू किया जाए। एक साइड के बाद दूसरी साइड के रोड का निर्माण काम शुरू हो और यातायात भी बाधित न हो। रोड निर्माण की गति को बढ़ाया जाए।
बड़ा सवाल…कैसे हो गए अवैध निर्माण
कोलार एरिया में पहले नगर पालिका थी, उस दौरान ज्यादातर परमिशन हुई हैं। इसके बाद कोलार को नगर निगम में शामिल किया गया। लेकिन नगर निगम ने मेनरोड के किनारे बनी इमारतों की जांच नहीं की। अब जब सिक्सलेन को लेकर सड़क के दोनो हिस्सों की नपती हुई तो ये अतिक्रमण सामने आए हैं। जबकि नगर निगम प्रॉपर्टी टैक्स का जीआईएस सर्वे करा चुके हैं, इसमें अतिक्रमण की जानकारी मिल जाती है लेकिन नगर निगम अब तक कार्रवाई क्यों नहीं की। यह एक बड़ा सवाल है।
यह हो रही समस्या
जगह पर्याप्त नहीं होने से एक तरफ के 28 मीटर के रोड के बाद ढाई मीटर का फुटपाथ और डेढ़ मीटर में पानी की लाइन और सीवेज लाइन के लिए जगह रखी गई है। इसके बाद बिजली के पोल लगाए जाएंगे। जगह नहीं मिलने से न तो पुराने पोल हट पा रहे हैं और न ही नए पोल लग पा रहे हैं।
जमीन के बदले निगम देगा अतिरिक्त एफएआर
कुछ स्थानों पर सड़क चौड़ीकरण के दायरे में जमीनें आ रही हैं। नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिए गए हैं कि 32 मीटर दायरे में आने वाली निजी भूमि के लिए भूमि स्वामी को अतिरिक्त एफएआर और टीडीआर देने के संबंध में चर्चा करेंगे। पीडब्ल्यूडी के अधिकारी और ठेकेदार को नवंबर से पहले रोड का काम पूरा करना है।
सिक्सलेन की होगी खासियत
रोड मे डिवाइडर, लाइटिंग, फुटपाथ, हाईटेक ट्रैफिक मॉनिटर सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे आदि होंगे। 5 लाख की आबादी को रोज होगा फायदा सिक्स लेन प्रोजेक्ट पूरा होने से। नवंबर 2023 से पहले पूरा होना है। 15 किमी में सर्वधर्म, मंदाकिनी, बीमाकुंज, कान्हाकुंज, सीआई, चूना भट्टी एरिया, नयापुरा, ललिता नगर, गेहूंखेड़ा, नहर की पुलिया समेत करीब 100 कॉलोनियां बसी हैं। सिक्सलेन होने से आवागमन सुलभ हो जाएगा।