कोरोना से निपटने के लिए मंत्रियों को बनाया जिला प्रभारी
भोपाल (विशेष प्रतिनिधि)। प्रदेश में कोरोना की भयावह स्थिति से निपटने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने व्यवस्थाओं का विकेंद्रीकरण करने की घोषणा की है अब अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों को जिले की जिम्मेदारी दी गई है उसमें वह कोरोना नियंत्रित करने के लिए प्रशासन के साथ तालमेल करेंगे और जरूरी निर्देश भी दे सकेंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा किए जा रहे प्रयास पूर्व की भांति जारी रहेंगे। डा. नरोत्तम मिश्रा प्रदेश से बाहर होने और गोविंद राजपूत के अस्वस्थ्य होने के कारण लिा प्रभार नहीं दिया गया है।
आज सुबह अपने निवास पर बुलाई गई उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया मंत्रियों को एक से अधिक जिलों की जिम्मेदारी भी दी गई है। अधिकृत जानकारी के अनुसार गोपाल भार्गव को सागर नरसिंहपुर, तुलसी सिलावट जी इंदौर, कुंवर विजय शाह खंडवा और बुरहानपुर, जगदीश देवड़ा मंदसौर व रतलाम, बिसाहूलाल सिंह अनूपपुर, शहडोल और सीधी, यशोधरा राजे सिंधिया शिवपुरी व दतिया, भूपेंद्र सिंह दमोह, मीना सिंह उमरिया, मंडला और डिंडोरी, कमल पटेल हरदा, बैतूल और होशंगाबाद, बृजेंद्र प्रताप सिंह पन्ना, कटनी और छतरपुर, विश्वास सारंग भोपाल व सीहोर, प्रभु राम चौधरी रायसेन व विदिशा, महेंद्र सिंह सिसोदिया गुना व राजगढ़, प्रदुम्न सिंह तोमर ग्वालियर, प्रेम सिंह पटेल बड़वानी, ओमप्रकाश सकलेचा नीमच, उषा ठाकुर देवास, डॉ अरविंद सिंह भदोरिया जबलपुर व छिंदवाड़ा, डॉ मोहन यादव उज्जैन, हरदीप सिंह डंग खरगोन व झाबुआ, राजवर्धन सिंह धार व अलीराजपुर, भारत सिंह कुशवाह मुरैना व श्योपुर, इंदर सिंह परमार शाजापुर व आगर मालवा, रामखेलावन पटेल रीवा, सतना और सिंगरौली, रामकिशोर कांवरे बालाघाट व सिवनी, बृजेंद्र सिंह यादव अशोकनगर, सुरेश धाकड़ निवाड़ी व टीकमगढ़, ओपीएस भदोरिया भिंड जिले की जिम्मेदारी दी गई है।
कोरोना की बढ़ रही रफ्तार के बाद विभिन्न क्षेत्रों से यह मांग उठ रही थी कि मंत्रियों को स्पेसिफाई जिम्मेदारी दी जाए। इसलिए आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रभावी कार्यवाही की दृष्टि से अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों को उपरोक्त अनुसार जिम्मेदारी दी है।