कैच लपकने में भारत अव्वल, पाकिस्तान फिसड्डी

नई दिल्ली। क्रिकेट में पुरानी कहावत है 'लपको कैच-जीतो मैच और टीम इंडिया इस कहावत पर अमल करते हुए टूर्नमेंट में अभी तक अजेय बनी हुई है। वहीं दूसरी ओर भारत की चिर-प्रतिद्वंद्वी टीम पाकिस्तान इस मामले में भी फिसड्डी साबित हो रही है। भारत ने अभी तक टूर्नामेंट में सबसे कम एक ही मैच टपकाया है, वहीं पाकिस्तान ने सबसे ज्यादा 14 कैच टपकाए हैं। इतने ज्यादा कैच टपकाने का असर पाकिस्तान के सफर पर भी पड़ा है, जहां उसने अभी तक 6 में से केवल 2 मैच ही जीते हैं, जबकि भारत ने 5 में 4 मैच अपने नाम किए हैं। उसका एक मैच न्यू जीलैंड के खिलाफ बारिश में धुल गया था। भारत ने अभी तक जो एकमात्र कैच टपकाया है, वह कैच पाकिस्तान के खिलाफ मैच में ही केएल राहुल के हाथों से फिसला था लेकिन इसके बाद या इसके पहले टीम के किसी भी प्लेयर ने यह गलती नहीं दोहराई। पाकिस्तानी टीम कभी बेस्ट फील्डिंग टीम नहीं रही है। ऐसे में खेल के इस विभाग में उनका फिसड्डी होना अचरज की बात नहीं, लेकिन अगर अपने दमदार क्षेत्ररक्षण के लिए मशहूर इंग्लैंड, न्यू जीलैंड और साउथ अफ्रीका जैसी टीमें इस लिस्ट में पाकिस्तान के आस-पास हैं तो यह वाकई में चौंकाने वाला तथ्य है। इंग्लैंड की टीम ने टूर्नामेंट में अभी तक 12 कैच टपकाए हैं और वह सबसे ज्यादा कैच टपकाने के मामले में पाकिस्तान के बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। जबकि न्यू जीलैंड और साउथ अफ्रीका की टीमें क्रमश: 9 और 8 कैच के साथ इंग्लैंड के बाद हैं। श्री लंका ने 3, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया ने 4-4 और वेस्ट इंडीज ने 6 कैच गिराए हैं। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button