कृषि मंत्री कमल पटेल ने 8 बसों से 200 छात्रों को सिवनी किया रवाना
विद्यार्थियों ने माना आभार
भोपाल। किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल और और खजुराहो सांसद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वी.डी. शर्मा ने आज भोपाल के इंटर स्टेट बस टर्मिनल (आईएसबीटी) से सिवनी के छात्रों को बसों से रवाना किया। भोपाल में रहकर अध्ययन करने वाले सिवनी, कुरई, केवलारी, बरघाट और लखनादौन के लगभग 200 छात्रों को 8 बसों के द्वारा सिवनी जिले में उनके घर भेजा गया है। मंत्री पटेल ने छात्रों से मिलकर उनकी कुशलक्षेम पूछी और उन्हें सकुशल घर पहुंचने के लिए शुभकामनाएं दी। मंत्री पटेल ने छात्रों के खाने-पीने की व्यवस्था का भी जायजा लिया। मंत्री पटेल ने बताया कि प्रत्येक बस में एक-एक पुलिस का जवान भी सुरक्षा की दृष्टि से भेजा गया है। राज्य शासन द्वारा उपलब्ध करवाई गई नि:शुल्क परिवहन एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिये सभी छात्रों ने मंत्री पटेल और और वी.डी. शर्मा को धन्यवाद दिया और आभार माना।