कुलदीप को शामिल नहीं करने के विराट के फैसले पर उठे सवाल
चेन्नई। इंग्लैंड के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट मैच में चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव को शामिल नहीं किये जाने के कप्तान विराट कोहली के फैसले पर सवाल उठने लगे हैं। जिस प्रकार इंग्लैंड के बल्लेबाज आसानी से रन बना रहे हैं उससे विराट की परेशानियां बढ़ रही हैं। चेन्नई टेस्ट में इंग्लैंड की टीम लगातार बेहतर स्थिति में पहुंच रही है। वहीं भारतीय गेंदबाज प्रभावी साबित नहीं हो रहे हैं। वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और स्पिनर आर अश्विन के अलावा किसी भी गेंदबाज प्रभावी साबित नहीं हुआ है। इस मैच में कुलदीप की जगह पर तीसरे स्पिनर के रुप में टीम में शामिल किए गए शाहबाज नदीम को खेलने में इंग्लैंउ के बल्लेबाजों को कोई परेशानी नहीं हो रही है। कोहली ने जब अंतिम ग्यारह की घोषणा की तभी कुलदीप का नाम नहीं पाकर प्रशंसक और विशेषज्ञ हैरान हो गये थे।
इस अनुभवी गेंदबाज को बाहर रखने पर सबसे पहले टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गंभीर ने भी सवाल उठाए थे। गंभीर ने कहा था कि कुलदीप इंग्लैंड के खिलाफ सहायक साबित हो सकते थे। गंभीर ने कहा कि कुलदीप को नहीं खिलाना निराशाजनक है क्योंकि कलाई के स्पिनर आसानी से नहीं मिलते हैं। इसके अलावा इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी कुलदीप को टीम में शामिल नहीं करने के फैसले पर वाल उठाया था। वॉन ने ट्वीट कर लिखा कि चेन्नई टेस्ट के लिए भारत ने हास्यास्पद टीम चुनी है। उन्होंने हैरानी जताई कि अंतिम ग्यारह में कुलदीप की जगह एक नये गेंदबाज को रखा गया।