कुक और गूच सहित सभी बल्लेबाजों को पीछे छोड़ देंगे रुट : नासिर हुसैन
लंदन। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कप्तान जो रूट की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि वह स्पिनरों का सामना करने में माहिर हैं। हुसैन ने रुट को स्पिन का सामना करने वाले देश के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक बताया है। हुसैन ने कहा कि रूट जिस तरह स्वीप करता है वह देखने में शानदार लगता है। हुसैन को उम्मीद है कि रूट इंग्लैंड के बल्लेबाजों के बनाए सभी टेस्ट बल्लेबाजी रिकॉर्ड तोड़ सकते है। रूट ने चेन्नई में भारतीय टीम के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट की पहली पारी में २१८ रन बनाए जिससे इंग्लैंड २२७ रन से जीत हासिल करने में सफल रहा। हुसैन ने कहा, 'यह तय है कि रूट इंग्लैंड के महान खिलाड़ियों में से एक हैं। वह आने वाले समय में सभी रिकॉर्ड तोड़ देगा। रूट संभवत: सर एलिस्टेयर कुक के १६१ टेस्ट मैचों को पार करेगा और उनके रनों की संख्या को भी।' उन्होंने साथ ही लिखा, 'वह शानदार लय में है, सिर्फ ३० साल का है और अगर आप इंग्लैंड के सर्वकालिक महान बल्लेबाजों की सूची बनाओ-जिन्हें मैंने खेलते हुए देखा है, इस सूची में टिम कुक, ग्राहम गूच और केविन पीटरसन के साथ रूट जरूर शामिल होंगे।' रूट इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। रूट ने १०० टेस्ट मैचों में ८५०७ रन बनाए हैं। उनसे आगे सिर्फ कुक (१२३७२) और ग्राहम गूच (८९००) हैं.
हुसैन ने कहा कि भारत के खिलाफ उसी की धरती पर बड़ी जीत करना च्परफेक्ट प्रदर्शनज् था और यह इंग्लैंड की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट जीत में से एक होगा। उन्होंने कहा कि लोग मान रहे थे कि भारतीय टीम ४-० से जीत सकती है। किसी ने भी हमारी टीम को अधिक महत्व नहीं दिया था। इसलिए इंग्लैंड की यह जीत शीर्ष पर होनी चाहिए, विशेषकर विदेशी धरती पर मिलने के कारण।'