कावासाकी ने बाजार में उतारी 2019 निंजा जेडएक्स-10आर, कीमत 13.99 लाख
नई दिल्ली। मशहूर वाहन बनाने वाली कंपनी कावासाकी ने अपनी सुपर स्पोर्ट्स बाइक 2019 निंजा जेडएक्स-10आर भारतीय बाजार में उतार दी है। इस बाइक की कीमत 13.99 लाख रुपये है। यह बाइक 2018 जेडएक्स-10आऱ से 1.2 लाख रुपये महंगी है। इसके बावजूद यह बाइक अपने क्लास में सबसे अफोर्डेबल बाइक है। प्राइस को कम रखने के लिए कंपनी ने इस बाइक को इंडिया में एसेंबल किया है। इस बाइक को लिए पिछले महीने बुकिंग शुरू कर दी गई थी। बाइक के लिए बुकिंग अमाउंट 1.5 लाख रुपये है। कंपनी ने कहा पिछले साल के 2018 मॉडल 2019 जेडएक्स -10आर की तरह लिमिटेड नंबर में अवेलेबल होगी। टारगेट पूरा होने के बाद बाइक की सेल बंद हो जाएगी। बाइक की कितनी यूनिट्स सेल के लिए उपलब्ध होंगी यह जानकारी अभी तक नहीं मिल सकी है डीलर्स अभी भी बुकिंग एक्सेप्ट कर रहे हैं। जेडएक्स -10आर की डिलिवरी जून से शुरू होगी। इस नई बाइक में सबसे बड़ा चेंज नया मोटर है। नई निंजा जेडएक्स-10आर में पुराने मोटर का इस्तेमाल नहीं किया गया है। इस नए मोटर में फिंगर फॉलोवर वाल्व एक्चुएशन का इस्तेमाल किया गया है जबकि इससे पहले के मॉडल में टैपेट स्टाइल वाल्व का यूज किया जाता था। इससे बाइक का मास 20 प्रतिशत कम हो जाता है। नए इंजन से 3एचपी का एक्स्ट्रा पावर मिलता है यानी अब यह बाइक 203एचपी का पावर देती है। अब इस बाइक में बाई- डायरेक्शनल क्विक शिफ्टर स्टैंडर्ड दिया गया था।