कविता कौशिक कभी नहीं बनेंगी मॉं
छोटे पर्दे की दबंग पुलिस वाली का किरदार निभाते हुए बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली कविता कौशिक यूं तो अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रोनित बिसवास से शादी कर चूकी हैं और दोनों में बेहद प्यार भी है। इस बात की पुष्टि सोशल मीडिया पर इन दोनों की वायरल होती तस्वीरों से हो जाती है। ऐसे में एफआईआर से मशहूर हुईं कविता कौशिक से सवाल किए जा रहे हैं कि वो अब कब मॉं बनेंगी? ऐसे में कविता कौशिक कहती हैं कि वो कभी मां नहीं बनने का फैसला ले चुकी हैं। खास बात यह है कि यह फैसला उनका अपने अकेले का नहीं है, बल्कि उनके पति रोनित बिसवास भी बराबर के शरीक हैं। बकौल कविता 'एक बच्चे के साथ मैं अन्नाय नहीं करना चाहती हूं। अगर मैं 40 की उम्र में मां बनूंगी तो जब तक मेरा बेटा 20 का होगा हम बुढ़ापे की दहलीज छू रहे होंगे। ऐसे में मैं नहीं चाहूंगी कि महज 20 साल की उम्र में मेरा बच्चा अपने बूढ़े मां-बाप की जिम्मेदारियां उठाता नजर आए।' वैसे कविता जनसंख्या बढ़ने से भी खासी परेशान नजर आती हैं, इसलिए वो कहती दिखती हैं कि दुनिया को वो शांत और हल्का रखना चाहती हैं, इसलिए पहले से मौजूद भीड़ को और बढ़ाकर दुनिया के लिए मुसीबतें खड़ी करने का कोई इरादा नहीं है। बहरहाल कविता कहती हैं कि वो तो जिंदगी को बच्चों की तरह एन्जॉय कर रही हैं, इसलिए मॉं बनने जैसा कोई फैसला लेना ठीक नहीं है।