कड़वी दवाई पर अभिनेत्री हिना की पापा से शिकायत
लॉकडाउन के बीच अभिनेत्री हिना खान सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं। हिना इन दिनों अपने पिता संग कई वीडियो भी शेयर करती हैं। अब हिना ने इंस्टा स्टोरी पर नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके पिता उन्हें दवाई ना खाने पर डांट रहे हैं।वीडियो में हिना के पापा उनपर इल्जाम लगाते हैं कि उन्होंने दवाई नहीं खाई। इससे नाराज होकर हिना कहती हैं कि वे दवाई खा रही हैं। उल्टी करने के बाद उन्होंने दवाई खाई। लेकिन उनके पापा कहते हैं तुम रेग्युलर दवाई नहीं खाती हो। तुम्हारी बचपन से आदत है कि दवाई नहीं खाऊंगी। जवाब में हिना कहती हैं कि आप मुझे कड़वी दवाई देते हैं। पिछले दिनों भी हिना ने ऐसा ही एक वीडियो शेयर किया था। फर्क बस इतना था कि उसमें हिना खान अपने पिता को डांट रही थीं। दरअसल, लॉकडाउन में फ्रिज खराब होने के हिना के पिता परेशान थे। ऐसे में हिना अपने पिता की खिंचाई करती दिखी थीं। हिना खान इन दिनों घर पर फैमिली संग वक्त बिता रही हैं।