कई कंपनियों के मुनाफे में हुई बढ़ोत्तरी
मुंबई। वित्तवर्ष 2019 की पहली तिमाही में व्हर्लपूल का मुनाफा 23.4 फीसदी बढ़कर 163.8 करोड़ हो गया है। वित्तवर्ष 2018 की पहली तिमाही में व्हर्लपूल का मुनाफा 132.7 करोड़ रुपये रहा था। वित्तवर्ष 2019 की पहली तिमाही में व्हर्लपूल की आय 12.8 फीसदी बढ़कर 1,651.1 करोड़ रुपये रही है। वित्तवर्ष 2018 की पहली तिमाही में व्हर्लपूल की आय 1,464 करोड़ रुपये रही थी। साल दर साल आधार पर पहली तिमाही में व्हर्लपूल का एबिटडा 211 करोड़ रुपये से बढ़कर 244 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर पहली तिमाही में व्हर्लपूल का एबिटडा मार्जिन 14.2 फीसदी से बढ़कर 14.8 फीसदी रहा है।
वित्तवर्ष 2019 की पहली तिमाही में वाहन निर्माता कंपनी आयशर मोटर्स का मुनाफा 25.4 फीसदी बढ़कर 576.2 करोड़ रुपये रहा है। वित्तवर्ष 2018 की पहली तिमाही में आयशर मोटर्स का मुनाफा 459.6 करोड़ रुपये रहा था। वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में आयशर मोटर्स की आय 27.4 फीसदी बढ़कर 2,547.8 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में आयशर मोटर्स की आय 2000.6 करोड़ रुपये रही थी। सालाना आधार पर पहली तिमाही में आयशर मोटर्स का एबिटडा 620.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 809.7 करोड़ रुपये हो गया है। सालाना आधार पर पहली तिमाही में आयशर मोटर्स का एबिटडा मार्जिन 31 प्रतिशत से बढ़कर 31.8 प्रतिशत रहा है।
वित्तवर्ष 2019 की पहली तिमाही में मणप्पुरम फाइनेंस का मुनाफा 18.7 फीसदी बढ़कर 198.2 करोड़ रुपये रहा है। वित्तवर्ष 2018 की पहली तिमाही में मणप्पुरम फाइनेंस का मुनाफा 165.4करोड़ रुपये रहा था। वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में मणप्पुरम फाइनेंस की आय 12.6 फीसदी बढ़कर 935.8 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में मणप्पुरम फाइनेंस की आय 831.4 करोड़ रुपये रही थी।