कंगना की अब पत्रकार से तूतू-मैंमैं

यह बात तो बिल्कुल सही है कि बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अपने अभिनय की वजह से कम और विवादों की वजह से ज्यादा चर्चा में रहती हैं। इस दावे को तब और बल मिल गया जबकि फिल्म जजमेंटल है क्या के लिए बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कंगना एक जर्नल‍िस्ट पर इस कदर भड़क गईं कि तूतू – मैंमैं तक की नौबत आ गई। दरअसल फिल्म जजमेंटल है क्या के गाने वखरा स्वैग के लॉन्च पर कंगना और राजकुमार राव फिल्म प्रोड्यूसर एकता कपूर के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे थे। इस बीच पत्रकारों ने गाने को लेकर कंगना से ही कुछ सवाल किए, जिससे कंगना काफी नाराज हो गईं और एक पत्रकार से तो उनकी तूतू-मैंमैं तक हो गई। इस भिड़ंत का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया, जिससे एक बार फिर कंगना विवाद को लेकर चर्चा में आ गईं। इस विवाद की शुरुआत कैसे हुई यहां आपको बतलाते हैं, दरअसल प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद एक पत्रकार ने सवाल पूछने से पहले अपना नाम बतलाया, जिसे सुनकर कंगना को कुछ याद आ गया और वो भावावेष में पत्रकार से पूछती दिखीं कि उस पुरानी खबर का क्या हुआ, जिसमें मणकर्णिका के बार में दुर्भावना से ग्रस्त होते हुए लिखा गया था। कंगना ने पत्रकार पर आरोप लगाया कि न सिर्फ फिल्म के खिलाफ लिखा बल्कि उनके खिलाफ एक कैम्पेन भी चलाई। इस पर र‍िपोर्टर सफाई देता नजर आया, लेकिन कंगना सुने बिना ही बोलती चली गईं। स्थिति बिगड़ती देख ऑर्गेनाइजर बीच में आए लेकिन कॉन्फ्रेंस में मौजूद दूसरे पत्रकारों ने उन्हें रोक दिया और सभी भड़क गए। इस बीच कंगना ने बतलाया कि इस रिपोर्टर ने मणिकर्णिका के समय इंटरव्यू के लिए पूरे 3 घंटे तक मेरे साथ वैनिटी वैन में वक्त गुजारा था। इसके बाद कंगना ने आरोप लगाया कि रिपोर्टर उन्हें पर्सनल मैसेज भी करता था, इस पर पत्रकार ने कहा कि उसने कोई मैसेज नहीं किए और यदि किए हैं तो स्क्रीन शॉट दिखला दें। कंगना ने उन मैसेजेस को शेयर करने की बात भी कही और उक्त पत्रकार की घटिया सोच के आरोप भी लगा दिए। इस तरह जो प्रेस कांन्फ्रेंस फिल्म के गाने को लॉंच करने के लिए बुलाई गई थी वह कंगना विवाद में सिमटकर रह गई। अब मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक में यदि किसी बात की चर्चा है तो बस यही कि कंगना ने इस बार पत्रकार के साथ किया विवाद और बात तूतू-मैंमैं तक पहुंची। बहरहाल बीच-बचाव में राजकुमार राव ने सबकी तरफ से उक्त पत्रकार से माफी भी मांग ली। इस दौरान मंच पर फिल्म प्रोड्यूसर एकता कपूर, लेखिका कनिका ढि‍ल्लन और फिल्म निर्देशक प्रकाश कोवलामुडी मौजूद थे। कंगना ने आखिर में जो कहा वह सुन सभी हैरान रह गए और माहौल भी शांत हो गया। दरअसल इस पूरे एपिसोड के बाद कंगना ने उक्त पत्रकार से मजाकिया लहजे में कहा, 'आप चाहते क्या हैं, क्या मैं यहां सूती साड़ी पहनकर आती और आपको महोदय और भाईसाहब कहकर संबोधित करती?' वैसे आपको बतला दें कि फिल्म जजमेंटल है क्या इस जुलाई के अंत में रिलीज होने वाली है, जिसे देखकर मालूम चल जाएगा कि आखिर कंगना इस तरह से कैसे विवाद खड़ा कर देती हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button