ऐश की हमशक्ल स्नेहा का ब्रेकअप
बॉलीवुड में ऐश्वर्या राय बच्चन की हमशक्ल और सलमान खान की हीरोइन रहीं स्नेहा उल्लाल का अपने बॉयफ्रेंड संग ब्रेकअप हो गया है। इसलिए कहा जा रहा है कि बॉलीवुड कपल्स के लिए यह समय वाकई अच्छा नहीं चल रहा है। दरअसल इससे पहले ही अनेक फेवरेट कपल्स अलग-अलग हो चुके हैं। जहां तक दबंग हीरो सलमान की हीरोइन रह चुकीं ऐश की हमशक्ल एक्ट्रेस स्नेहा उल्लाल की बात है तो कुछ समय पहले ही खबरें आईं थी कि उनके रिलेशन ऑल इंडिया मिक्स्ड मार्टिकल आर्ट्स एसोसिएशन एआईएमएमएए के चेयरमैन अवि मित्तल से हैं। इसके बाद सूत्रों ने बताया कि अब इन दोनों के रिश्ते खत्म हो चुके हैं। वैसे इसी मार्च को स्नेहा और अवि मित्तल ने साथ-साथ वैलेंटाइन्स डे मनाया था और उसके बाद न जाने क्या हुआ कि दोनों ने एक-दूसरे से मिलना भी पसंद नहीं किया। इसलिए अब कहा जा रहा है कि स्नेहा सिंगल हैं और किसी को डेट नहीं कर रही हैं। वैसे यह सामान्य बात है क्योंकि अवि मित्तल अपने काम को ज्यादा तवज्जोह देते हैं और ऐसे में उनके पास समय ही नहीं होता कि किसी को वो डेट कर सकें। कहने वाले तो यह भी कह रहे हैं कि अवि मित्तल की जिंदगी में पहले से ही कोई और भी है, जिस कारण यह रिश्ता टूटा है। सूत्रों की मानें तो अवि मित्तल से स्नेहा की दोस्ती काफी पुरानी है और धीरे-धीरे ही ये दोनों प्यार के रास्ते में आए हैं। इन दोनों के संबंधों के बारे में परिजनों को भी जानकारी थी, क्योंकि स्नेहा तो अवि के तमाम फैमिली फंक्शन में हिस्सा लेती थीं। यहां आपको बतला दें कि स्नेहा वही हैं जिन्होंने सलमान के साथ साल 2005 में आई फिल्म लकी – नो टाइम फॉर लव में काम किया था। उनके अभिनय से ज्यादा चर्चा इस बात की रही कि वो ऐश की तरह दिखती हैं। स्नेहा ने सलमान के भाई सोहेल के साथ भी फिल्म आर्यन में काम किया था, लेकिन इसे उनका दुर्भाग्य ही कहा जाएगा कि फिल्में ज्यादा नहीं चलीं और उन्होंने दक्षिण की फिल्मों में किस्मत आजमाना बेहतर समझा था। अब देखना यह है कि इस ब्रेकअप के बाद स्नेहा करती क्या हैं, क्योंकि अब वो सिंगल तो ज्यादा दिनों तक रह नहीं सकतीं, कोई न कोई उनका चाहने वाला उनके दिल को लुभा ही लेगा।