एसआई को थाना प्रभारी बना दो मंत्री जी
भोपाल। [विशेष प्रतिनिधि] सोशल मीडिया पर कमलनाथ सरकार की चर्चित मंत्री श्रीमती इमरती देवी का एक पत्र खासी सुर्खियां बटोर रहा है। जिस में एक सब इंस्पेक्टर को थाना प्रभारी बनाये जाने की सिफारिश की गई है। यह सब इंस्पेक्टर कौन है यह अभी जानकारी नहीं मिली है। अभी प्रभारी मंत्री ने इस पर कोई कार्यवाही नहीं है। पत्र पांच दिन पुराना है। पत्र की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक ईमरती देबी एक बार फिर से चर्चाओं में है। इससे पहले भी मुख्यमंत्री का भाषण पढऩे की बजाये यह कह कर चर्चा में आईं थीं कि अब आगे कलेक्टर साहब पढ़ेंगे। उन्होंने स्वास्थ्य कारणों से ेऐसा करने की कह बच गई थी। लेकिन मीडिया और सोशल मीडिया में वे खासी ट्रोल हुईं थी। अब उनका एक पत्र चर्चाओं में बना हुआ है।
20 जून को ग्वालियर के प्रभारी मंत्री उमंग सिघार को यह पत्र लिखा गया है। इसमें ईमारती देवी के संदिग्ध जैसे हस्ताक्षर हैं। लेकिन पत्र में लिखा गया है कि श्री पप्पु यादव सब इंस्पेक्टर पुलिस थाना पिछोर डबरा जिला ग्वालियर को थाना प्रभारी पिछोर थाना बनाने के आदेश जारी करने का कष्ट करें। यह पत्र मंत्री के साथ ही सोशल मीडिया पर भी आ गया। तब से इसे कई लोग वायरल कर चुके हैं। इस पर लिखी जा रही टिप्पणियों से कमलनाथ सरकार की किरकिरी हो रही है।
जब से प्रदेश में सरकार बदली हुई है तब से अधिकारियों की बदली करने का काम जोरों पर चल रहा है। अभी तक अधिकारियों को यह पता नहीं है कि उन्हें आज यहां काम करना है तो कल कहां की जिम्मेदारी संभालेंगे। साथ में अधिकारियों की मनमानी पोस्टिंग के पत्र भी बाजार की शोभा बढ़ा रहे हैं। ये सब ही विपक्ष को आरोप लगाने का मौका देते हैं। पत्र के प्रमाणित होने की पुष्टि नहीं हुई है।