एमपी में लाकडाउन की योजना नहीं
भोपाल (विशेष प्रतिनिधि)। प्रदेश के गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि प्रदेश सरकार के पास कोरोना के बढ़ते प्रभाव के बाद भी लॉकडाउन लगाने का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना से निपटने के लिए गाइड लाइन जारी की है उसका पालन सख्ती के साथ कराया जायेगा। मास्क अनिवार्य कर दिया गया है इस आदेश का पालन न करने वाले पर दो सौ रुपये का जुर्माना लगाया जायेगा। अन्य प्रकार की गाइडलाइन का भी पालन कराया जायेगा। एक दिन में सबसे अधिक 1033 कोरोना के नये मामले आये हैं जिसमें इंदौर में 527 और भोपाल में 192 नये ममाले हैं। कुछ प्रमुख लोगों के संक्रमित होने से इसके बारे में अधिक जागरूकता शुरू हुई है।
प्रदेश के गृहमंत्री और प्रदेश सरकार के प्रवक्ता डा. नरोत्तम मिश्रा ने पत्रकारों से कहा कि प्रदेश में लॉकडाउन नहीं लगाया जायेगा। क्योंकि ऐसा कोई प्रस्ताव फिलहाल विचाराधीन नहीं है। लेकिन प्रदेश में कोरोना तेजी से फैल रहा है। सरकार तीसरी लहर से निपटने के लिए पूरी तरह से सक्षम है। अभी जितने भी मरीज आ रहे हैं उनमें गंभीर अवस्था के मरीज कम ही हैं।
एम्स और आइशर हेल्थ सेंटर के दा-दा डाक्टर कोरोना संक्रमित हैं। शिवपुरी के एसपी कोरोना प्रभावित हैं। जबलपुर में 70 मामले सामने आये हैं। संक्रमण दर 1.47प्रतिशत हो गई है जबकि 2475 ममाले एक्टिव केस के हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों के साथ बैठक करके इंदौर में अधिक ध्यान देने का कहा है। अभी स्कूलों में छात्रों का टीकाकरण चल रहा है इसको सुचारू चलाने के लिए स्कूलों को 50 प्रतिशत के साथ चलाने की छूट दी जा रही है अन्यथा कई राज्यों ने तो स्कूलों को बंद करने का निर्णय ले लिया है। अभी लोगों को सचेत रहने की जरूरत है।