उबर इट्स को सात हजार करोड़ का घाटा

बेंगलुरु। ऑनलाइन कैब सेवा प्रदाता कंपनी उबर इट्स को एक अरब डॉलर (लगभग 7,000 करोड़ रुपए) का घाटा हुआ है। उबर इट्स का मुनाफा 12 फीसदी से घटकर आठ फीसदी पर पहुंच गया है। कंपनी का कहना है कि प्रतिद्वंद्वी कंपनियों स्विगी और जोमैटे के साथ डिस्काउंट वॉर की वजह से उसके मुनाफे में कमी आई है। शेयर बाजार में सूचीबद्ध कंपनी के रूप में उबर ने गुरुवार को अपना पहला वित्तीय नतीजा जारी किया, जिसमें उसने 31 मार्च, 2019 को समाप्त हुई तिमाही में एक अरब डॉलर के नुकसान की जानकारी दी, जबकि उसकी आय लगभग 20 फीसदी बढ़कर 3.1 अरब डॉलर पर पहुंच गई है। कंपनी ने कहा है कि फूड डिलीवरी कारोबार के मुनाफे में गिरावट के अलावा, ऑनलाइन कैब कारोबार में ड्राइवरों और राइडरों को दिए गए प्रोत्साहन का भी उस पर नकारात्मक असर पड़ा है। ओवरऑल बुकिंग वैल्यू का उसका मुनाफा चार फीसदी गिरकर 18 फीसदी रह गया है। जानकारी के मुता‎बिक उबर को घाटा ऐसे वक्त में सामने आया है, जब नास्पर्स द्वारा वित्तपोषित स्विगी और आंट फाइनैंशल द्वारा वित्तपोषित जोमैटो को हर महीने 5 करोड़ डॉलर का नुकसान हो रहा है, जिसका कारण बाजार में एक दूसरे को पछाड़ने के लिए आक्रामक रूप से जारी डिस्काउंट वॉर है। उबर इट्स बाजार में तीसरा सबसे बड़ा खिलाड़ी बनकर उभरा है लेकिन स्विगी और जोमैटो से उसे भारी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button