इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराया
साउथेम्पटन। साउथेम्पटन के द रोज ग्राउंड में एकतरफा मैच में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से पराजित कर दिया। इंग्लैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम पूरे 50 ओवर नहीं खेल सकी और 44.4 ओवर में 212 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में इंग्लैंड ने 213 रन का लक्ष्य 33.1 ओवर्स में 2 विकेट खोकर पा लिया। इंग्लैंड के ओपनर्स जॉनी बेयर्सटो और जो रूट ने पहले विकेट के लिए 88 गेंदों में 95 रन की साझेदारी कर ठोस शुरुआत की।बेयर्सटो को शैनन गेब्रिएल की गेंद पर कार्लोस ब्रेथवेट ने कैच किया। बेयर्सटो ने 46 गेंदों में 7 चौकों की सहायता से 45 रन बनाये। क्रिस वोक्स भी 54 गेंदों में 40 रन बनाकर शैनन गेब्रिएल की गेंद पर वैकल्पिक खिलाड़ी द्वारा लपक लिए गए। उन्होंने 4 चौके लगाए। रुट 11 चौकों की सहायता से 94 गेंदों में 100 रन बनाकर नाबाद रहे. इंग्लैंड ने 213 रन का लक्ष्य 33.1 ओवर्स में 2 विकेट खोकर पा लिया। वेस्टइंडीज के लिए शैनन गेब्रिएल ने 2 विकेट लिए। इससे पहले साफ मौसम में इंग्लैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम पूरे 50 ओवर नहीं खेल सकी और 44.4 ओवर में 212 रन बनाकर आउट हो गई।
इंग्लैंड ने टॉस जीता और वेस्टइंडीज को बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया। ओपनर क्रिस गेल और एविन लुईस ने धीमी शुरुआत की। 3 ओवर में केवल 4 रन ही बन सके, तभी लुइस को क्रिस वोक्स ने 2 रन के स्कोर पर बोल्ड कर दिया। 13वें ओवर में क्रिस गेल लियाम प्लंकेट की गेंद पर जॉनी बेयर्सटो को लंबा शॉट मारने के चक्कर में कैच दे बैठे। गेल ने 41 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की सहायता से 36 रन बनाए। इसके बाद वेस्टइंडीज की पारी लड़खड़ा गई।
शाई होप को मार्क वुड ने एलबीडब्ल्यू कर दिया। होप ने 30 गेदों में कुल 11 रन बनाए और एकमात्र चौका लगाया। निकोलस पुरन वेस्टइंडीज की तरफ से सर्वाधिक 63 रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे, उन्होंने 78 गेंदों का सामना किया तीन चौके और एक छक्का लगाया। 40 वें ओवर की चौथी गेंद पर जोफ्रा आर्चर को उठाकर मारने के चक्कर में वे बटलर द्वारा कैच कर लिए गये। शिमरोन हेट्मेयर ने 48 गेंदों में चार चौके की सहायता से 40 रन बनाए। उन्हें जो रूट में कॉट एंड बोल्ड कर दिया। निचले क्रम में रसेल ने 16 गेंदों में 21 रन बनाकर रन गति तेज करने की कोशिश की उन्होंने 2 छक्के और एक चौका लगाया। मार्क वुड ने क्रिस वोक्स के हाथों रसेल को कैच करा दिया। ब्रेथवेट 22 गेंद खेलकर एक छक्के की सहायता से 14 रन ही बना सके। जोफ़्रा आर्चर की गेंद पर बटलर ने उन्हें कैच कर लिया। बाकी बल्लेबाज दहाई के अंक तक नहीं पहुंच पाए। तीन बल्लेबाजों का तो खाता भी नहीं खुला। इंग्लैंड के लिए आर्चर और वुड ने तीन-तीन विकेट लिए। रूट को दो विकेट मिले। वोक्स, प्लंकेट एक-एक विकेट लेने में कामयाब रहे।