इंग्लैंड कप्तान इयान मोर्गन ने कहा : अवसरों का लाभ नहीं उठा पाने के कारण हारे
अहमदाबाद। इंग्लैंड के कप्तान इयान मोर्गन ने भारत के खिलाफ अंतिम टी20 मुकाबले में मिली हार के बाद निराशा व्यक्त करते हुए कहा है कि अवसरों का लाभ नहीं उठा पाने के कारण ही सीरीज उनके हाथ से निकली है। इंग्लैंड की टीम को अंतिम टी20 में 36 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस सीरीज की शुरूआत में इंग्लैंड की टीम ने पहले ही मैच को जीतकर बढ़त बना ली थी पर भारतीय टीम ने दूसरे टी20 में जीत दर्ज कर वापसी की। तीसरे मैच में एक बार फिर मेहमानों ने जीत दर्ज कर बढ़त ले ली पर भारतीय टीम ने अंतिम दो मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली। इस प्रकार इंग्लैंड की टीम को पांच मैचों की रोमांचक टी20 सीरीज में 3-2 से हार का सामना करना पड़ा। इस पर मोर्गन ने कहा कि भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ उन्हीं की धरती पर खेलना शानदार रहा। हम मैच हार गए पर इस मैच में हमें कुछ लाभ भी हुए हैं। मोर्गन ने कहा कि इस सीरीज के दौरान कई बड़े अवसरों का लाभ नहीं उठा पाये जबकि हमार पास कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। हमारे लिए इस सीरीज में सबसे सकारात्मक बात यह रही कि हमनें पावरप्ले के दौरान अच्छी गेंदबाजी कर बल्लेबाजों पर अंकुश लगाये रखा, स्पिनर आदिल रशीद का प्रदर्शन भी अच्छा रहा। इससे अभिष्य के लिए हमारे पास कई विकल्प उपलब्ध हो गये हैं।