आलिया की बेस्ट फ्रेंड अकांक्षा जुटी डेब्यू की तैयारी में
एक्टर आलिया भट्ट की बेस्ट फ्रेंड अकांक्षा रंजन कपूर बॉलीवुड में डेब्यू की तैयारी में जुटी हैं। बता दें कि आलिया की बेस्ट फ्रेंड अकांक्षा, अनुष्का रंजन की बहन हैं, जो फिल्म 'वेडिंग पुलाव' में नजर आ चुकी हैं। अपनी बेस्ट फ्रेंड और बहन के नक्शे कदम पर चलते हुए अकांक्षा भी ग्लैमर वर्ल्ड में कदम रखने जा रही हैं। खबरोंके अनुसार आलिया इसके लिए अपनी बेस्ट फ्रेंड को ट्रेन करने में काफी इंटरेस्ट ले रही हैं। हालांकि, यह प्रॉजेक्ट क्या है और कैसा है, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। बस इतनी खबर है कि अगले साल वह बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी। उम्मीद है कि अकांक्षा को अपनी बेस्ट फ्रेंड आलिया की ऐक्टिंग स्किल का कुछ न कुछ फायदा जरूर मिलेगा। अकांक्षा, अनुष्का और आलिया तीनों अक्सर सोशल मीडिया पर साथ नजर आती हैं। तीनों साथ में आउटिंग के लिए निकलती हैं और इसकी तस्वीरें भी पोस्ट किया करती हैं। बता दें कि अकांक्षा की बहन अनुष्का पहले मॉडलिंग किया करती थीं, लेकिन बाद में इसे छोड़कर उन्होंने ऐक्टिंग पर अपना ध्यान फोकस किया। उनकी फिल्म का पहला ट्रेलर आलिया ने ही मुंबई के एक इवेंट में लॉन्च किया था। आलिया के वर्कफ्रंट की बात करें तो फिलहाल उनकी झोली में कई बेहतरीन फिल्में हैं, जिनमें उनके पापा महेश भट्ट के साथ फिल्म 'सड़क 2', सलमान खान के साथ 'इंशाअल्लाह' और बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ 'ब्रह्मास्त्र' हैं।