आईसीडब्ल्यू 2019 में अलग अंदाज में दिखीं कियारा
अभिनेत्री कियारा आडवाणी इंडिया कॉचर वीक (आईसीडब्ल्यू) 2019 में लाल रंग के क्विंटल ब्राइडल लहंगे में एक नए अंदाज में नजर आईं। फैशन डिजाइनर अमित अग्रवाल ने शो के 12वें संस्करण की सोमवार को ‘लुमेन’ नामक अपने संग्रह के साथ शुरुआत की, जिसमें कियारा डिजाइनर अमित के लिए शोस्टॉपर के रूप में रैंप वॉक करती नजर आईं। रैप पर अभिनेत्री का स्वागत जोर-शोर के साथ किया गया। स्लकी हेयर और सटल मेकअप के साथ उन्होंने अपने लुक को बहुत ही आवश्यक कंट्रास्ट देने के लिए हरे रंग का स्टेटमेंट नेकलेस पहना था। कियारा ने कहा, ‘‘अमित के काम बेहतरीन हैं। मुझे ड्रैस का काम बेहद पसंद आया। मुझे क्या पसंद है, यह अमित के काम बयान करते हैं। यदि आप दूर से ही इसका पता लगा सकते हैं कि ड्रैस में अमित ने काम किया है।’’ अभिनेत्री ने कहा, ‘‘लड़कियां हलका और मजेदार पहनना पसंद करती हैं। यह आपका दिन है। जितना हलका पहन सकों पहनों।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब भी में शादी करूंगी, मुझे यकिन है मैं कुछ लाइट पहनूंगी, जो मुझे सांस लेने और एंजॉय करने में मदद करें।’’