आईपीएल में भी पारी की शुरुआत करेंगे विराट
अहमदाबाद। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि वह अगले माह होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी पारी की शुरुआत करेंगे। आईपीएल में विराट आरसीबी टीम के कप्तान हैं और अभी तक खिताब नहीं जीत पाये हैं। आईपीएल में वह अभी तक मध्यक्रम में उतरते रहे हैं। विराट ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम टी20 में पारी की शुरुआत करते हुए शानदार पारी खेली थी। उसी के बाद से ही वह उत्साहित हैं। विराट ने पांचवें और निर्णायक टी20 मुकाबले में रोहित के साथ पारी की शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 94 रन की साझेदारी की थी। इस दौरान विराट ने नाबाद 80 रन बनाए थे। इस मैच में भारतीय टीम ने शानदार जीत हासिल की थी। कोहली ने मैच के बाद कहा, "आज एक क्लासिक रोहित शर्मा था और फिर सूर्यकुमार ने नंबर तीन पर आकर अच्छी बल्लेबाजी की। फिर हार्दिक ने इसे खत्म किया। मैं आईपीएल में भी पारी की शुरुआत करने जा रहा हूं। मैं पहले भी विभिन्न नंबरों पर बल्लेबाजी कर चुका हूं क्योंकि अभी हमारे पास मजबूत मध्यक्रम है। निश्चित रूप से हम रोहित को शीर्ष पर उतारना पसंद करेंगे।"
उन्होंने आगे कहा, " यह हमारे लिए एक अहम मैच था। हमने पूरी तरह से विरोधी टीम को हर क्षेत्र में शिकस्त दी। यहां तक कि इतने अधिक ओस के साथ, पिछले मैच की तरह हमने फिर से स्कोर का बचाव किया है। ऋषभ और अय्यर को मौका नहीं मिलने के बावजूद हमने 224 रन बनाए। यह हमारी बल्लेबाजी की गहराई को दिखाता है। इसके अलावा युवा गेंदबाजी ने शानदार तरीके से लक्ष्य का बचाव किया।"