आईपीएल खेलना चाहते हैं पुजारा
नई दिल्ली। भारतीय टीम के विशेषज्ञ टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इस सत्र में खेलना चाहते हैं। पुजारा ने आईपीएल नीलामी के लिए अपना आधार मूल्य 50 लाख रुपये रखा है। पुजारा ने अंतिम बार साल 2014 में आईपीएल खेला था। इसके बाद से ही उन्हें नीलामी में किसी टीम ने नहीं खरीदा हालांकि उन्हें 30 मैचों का अनुभव है। ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भारत की ऐतिसाहिक सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाने वाले पुजारा को बार कोई फ्रेंचाइजी खरीदती है या नहीं यह देखना होगा। हाल में ही पुजारा ने कहा था कि वह आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए आश्वस्त हैं। उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा, 'निश्चित रूप से आईपीएल का हिस्सा बनना चाहता हूं। मुझे विश्वास है कि अच्छा कर पाऊंगा।' पुजारा ने 2014 के बाद से आईपीएल में नहीं खेला है। वह 2008 और 2014 के बीच 3 फ्रेंचाइजी के लिए खेले लेकिन टी20 क्रिकेट में वह अपना प्रभाव नहीं छोड़ पाये। पुजारा ने पहली बार आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए साल 2010 में खेला। फिर वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का हिस्सा 2011-13 तक रहे। साल 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें मौका दिया लेकिन अगले साल ही उन्हें रिलीज कर दिया। इसके बाद किसी भी आईपीएल टीम ने पुजारा में रुचि नहीं दिखाई।