अक्षरा ने टिक-टॉक विडियो के जरिए फैन्स को किया घायल
अभिनेत्री अक्षरा सिंह भोजपुरी फिल्मों में काम करने के साथ ही साथ सोशल मीडिया पर भी ऐसा कुछ कर जाती हैं जिससे उनके अपने फैन्स दिल थामने को मजबूर हो जाते हैं। कहना गलत नहीं होगा कि फिल्मों में शानदार किरदार निभाने और बेहतरीन गायकी के कारण आज अक्षरा भोजपुरी फिल्म जगत की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार की जाती हैं। वैसे आपको बतला दें कि पटना की रहने वाली अक्षरा को अभिनय का हुनर विरासत में मिला है। दरअसल अक्षरा के पिता विपिन सिंह भी भोजपुरी इंडस्ट्री के प्रसिद्ध अभिनेता रहे हैं और उनकी मां नीलिमा सिंह भी प्रसिद्ध अभिनेत्री थीं। ऐसे में अक्षरा का सोशल मीडिया पर ऐक्टिव रहना फैंस को खासा लुभाता है। इस मामले में वो फैंस को निराश भी नहीं करती हैं। पिछले दिनों ही अक्षरा ने सोशल मीडिया पर टिक-टॉक विडियोज शेयर किए, जो देखते ही देखते काफी वायरल हो गए। इन विडियोज को अक्षरा ने जैसे ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए वैसे ही फैंस ने इन्हें हाथों-हाथ लेना शुरु कर दिए। पहले टॉक-टॉक विडियो जिसमें अक्षरा सिंह बॉलिवुड के सुपरहिट गाने 'क्यों आज कल नींद कम ख्याब ज्यादा हैं' पर कातिलाना एक्सप्रेशन देती नजर आई हैं। इसके बाद एक और टिक-टॉक विडियो सामने आता है, जिसमें वो 'चलू में जहां जाए तू' गाने पर सैड एक्सप्रेशन देती नजर आती हैं। इन दोनों ही टिक-टॉक विडियोज को फैंस ने काफी पसंद किया है और अक्षरा को कातिल अदाकारा बताया जा रहा है। कुछ फैन्स ने तो 'कातिल, एक्सप्रेशन क्वीन' जैसे कॉमेंट किया है।